News Room Post

UttaraKhand Exit polls: उत्तराखंड में बाजी मार सकती है कांग्रेस, एक्जिट पोल में मिल रही सबसे ज्यादा सीटें

UKK

नई दिल्ली। यूपी सहित पांच राज्यों में चुनाव अब संपन्न हो चुके हैं। आज ही यूपी में 7वें और आखिरी चरण का मतदान था, जो शाम 6 बजे तक वोटिंग के बाद खत्म हो चुका है। नतीजे 10 मार्च को आने वाले हैं, लेकिन इससे पहले तमाम टीवी चैनलों का एक्जिट पोल आने लगा है। सभी टीवी न्यूज चैनल्स अपने एक्जिट पोल को लेकर काफी विश्वसनीय दिख रहे हैं। बहरहाल, यहां हम आपको विभिन्न राज्यों के लिए सभी प्रमुख चैनलों का एक्जिट पोल दिखाने वाले हैं, और बताएंगे कि कौन-सा टीवी न्यूज चैनल क्या आकलन दिखा रहा है। इसी कड़ी में सबसे पहले हम बात उत्तराखंड की करते हैं, जैसा कि हम सब जानते हैं कि मौजूदा वक्त में वहां बीजेपी की सरकार है। 70 सीटों के विधानसभा वाले इस राज्य में चुनाव के दौरान खूब चुनावी दंगल देखने को मिला था, हालांकि अब एक्जिट पोल के मुताबिक वहां कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है। लेकिन यहां हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि ये एक्जिट पोल के नतीजे हैं। स्पष्ट होने के लिए हालांकि हमें वास्तविक नतीजों का इंतजार करना चाहिए। वैसे, दिलचस्प बात यह है कि उत्तराखंड का जो राजनीतिक इतिहास हम देखते हैं, उसमें कोई भी सरकार शायद ही लगातार दोबारा सत्ता पर काबिज होती दिखती है, तो वास्तविक नतीजों से पहले हमें जो एक्जिट पोल दिखाई दे रहा है, उसके हिसाब से पुरानी चली आ रही परंपरा एक बार फिर से स्थापित होती दिख रही है।


एबीपी-सी वोटर एक्जिट पोल के मुताबिक, जो स्थिति हमें देखने को मिल रही है वह निम्नवत है-

बीजेपी  को – 26-32 सीटें

कांग्रेस  को – 32-38 सीटें

आप  को    – 00-02 सीटें

जबकि, अन्य को     – 03-07 सीटें

इस प्रकार हम देख रहे हैं कि कांग्रेस एक्जिट पोल में दबदबा बनाए दिख रही है, हालांकि बीजेपी गठबंधन उतना पीछे भी नहीं है। खैर, ये तो रही एक्जिट पोल की बात, वास्तविक नतीजों के लिए हमें 10 मार्च का इंतजार करना होगा।

Exit mobile version