News Room Post

UP: हस्तिनापुर से कांग्रेस उम्मीदवार रहीं एक्ट्रेस अर्चना का विवादित बयान, कहा- भगवान शंकर हैं राम के बाप, मैं बनूंगी गुंडा

archana gautam

मेरठ। ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ का नारा देकर यूपी में प्रियंका गांधी ने 148 महिलाओं को विधानसभा चुनाव में उतारा था। इनमें साउथ की फिल्मों की एक्टर और आइटम गर्ल अर्चना गौतम भी थीं। अर्चना ने दो बड़े विवादित बयान दिए हैं। अर्चना गौतम मेरठ की हस्तिनापुर सीट से चुनाव हार गई हैं और अब वो ‘गुंडा’ बनने की तैयारी कर रही हैं। अर्चना ने एक टीवी चैनल से बातचीत में ये बात कही है। अर्चना का कहना है कि वो फिल्मों में काम करने के अलावा सक्रिय राजनीति भी करेंगी और अगर आम जनता को बतौर नेता गुंडे पसंद हैं, तो वो अब गुंडई में भी हाथ आजमाएंगी।

अर्चना ने कहा कि उनकी हार की वजह ये है कि आम लोगों को गुंडे पसंद आ रहे हैं। ऐसे में वो भी गुंडा बनेंगी और राउडी जैसी छवि बनाएंगी। उन्होंने ये भी कहा कि हार जाने के बाद वो फिल्मों में काम करने नहीं चली जाएंगी। वो आम जनता के बीच रहकर काम करना जारी रखेंगी। अर्चना गौतम यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने एक और विवादित बयान दिया। अर्चना ने कहा कि बीजेपी कहती है कि भगवान राम उसके हैं। अगर भगवान राम बीजेपी के हैं, तो कांग्रेस अब उनके बाप भगवान शंकर को लाएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने धर्म की राजनीति शुरू की है, तो हम भी ऐसा ही करेंगे।

अर्चना ने इंटरव्यू के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के खूब गुण गाए। साथ ही उन्होंने कहा कि वो प्रियंका से गुजारिश करती हैं कि भगवान शंकर को आगे लाकर और उनके आशीर्वाद से कांग्रेस को चुनावों में फायदा दिलाने की कोशिश में जुट जाएं। अब देखना ये है कि अर्चना के इन विवादित बोल पर कांग्रेस की ओर से कोई बयान आता है या नहीं। हालांकि, ये तय है कि भगवान शंकर को भगवान राम का बाप बताने पर उन्हें विपक्ष का निशाना जरूर बनना पड़ेगा।

Exit mobile version