News Room Post

Corona Vaccine: चिदंबरम ने PM मोदी पर बोला हमला, BJP ने खोली पोल!, दिखाया राहुल गांधी का लेटर

नई दिल्ली। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा ऐलान किया। दरअसल अब केंद्र सरकार 18 वर्ष से ऊपर वालों को भी मुफ्त में वैक्सीन राज्य सरकारों को उपलब्ध कराएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 21 जून, सोमवार से देश के हर राज्य में, 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के सभी नागरिकों के लिए, भारत सरकार राज्यों को मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराएगी। जिसके बाद अब सियासत भी तेज हो गई है। कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर कांग्रेस समेत कई विपक्ष दल केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश में लग गई। इस कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने सरकार पर हमला बोला।

चिदंबरम ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि इससे साबित होता है कि सरकार ने अपनी गलतियों से सीखा है। हालांकि पीएम मोदी को चक्कर में कांग्रेस नेता खुद भाजपा के निशाने पर आ गए। भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मोर्चा संभालते हुए चिदंबरम और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को ही निशाने पर ले लिया। दरसअल स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी का एक लेटर ट्वीट किया है। जिसमें राहुल गांधी ने खुद राज्यों द्वारा वैक्सीन खरीद की मांग उठाई थी।

इसके अलावा पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि यह कभी राहुल गांधी ने खुद राज्यों द्वारा वैक्सीन खरीदी की मांग उठाई थी। केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट को राहुल गांधी और आनंद शर्मा को भी टैग किया है।

 

 

Exit mobile version