News Room Post

International Yoga Day: योग दिवस पर कांग्रेस नेता सिंघवी के जहरीले बोल, कहा- ॐ के उच्चारण से न तो योग ज्यादा शक्तिशाली हो जाएगा और न…

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जा रहा है। इस साल योग दिवस की थीम ‘योग फॉर वेलनेस’ रखी गई है, जो शारीरिक और मानसिक कल्याण के लिए योग का अभ्यास करने पर केंद्रित है। एक तरफ जहां कोरोना महामारी के बीच देशभर के अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, केंद्रीय मंत्रियों से लेकर आम आदमी तक बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। तो वहीं कांग्रेस पार्टी के नेता इस अवसर पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आए। दरअसल योग दिवस पर कांग्रेस के दिग्गज नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने विवादित ट्विट किया है। जिसको लेकर अब अभिषेक मनु सिंघवी सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए है।

सोमवार को कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट कर लिखा, ॐ के उच्चारण से ना तो योग ज्यादा शक्तिशाली हो जाएगा और ना अल्लाह कहने से योग की शक्ति कम होगी ।

इस ट्वीट के बाद अब कांग्रेस नेता सिंघवी ट्विटर पर लोगों के निशाने पर आ गए। योग दिवस पर विवादित ट्वीट करने वाले सिंघवी को लोगों ने जमकर खरी खोटी सुना डाली। एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, बात तो बिलकुल सहि कहा सर आपने! आप कि बातों में कोई खोट नाही है! लेकिन जब योग करते समय न किसीको ॐ कहने केलिए ज़बरदस्ती की हो और न किसी को अल्लाह कहने से रोका हो तब आप बेवजह ऐसी भाषण झाड़ने की अयोग्य सोच सोचा… खोट आपकि इस सोच में है! अपनी सोच ठीक करने केलिए थोड़ा प्राणायाम कीजिये!

Exit mobile version