News Room Post

Anand Sharma News: हिमाचल चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए आई एक और बुरी खबर, गुलाम नबी के बाद आनंद शर्मा ने दिया तगड़ा झटका

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं। सूबे में चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए सत्ताधारी भाजपा, आम आदमी पार्टी समेत तमाम दल एड़ी चोट का जोर लगा रहे है। चुनाव से पहले नेताओं के दल बदल का खेल भी जारी है। वहीं देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को एक के बाद एक जोरदार झटके लग रहे है। पार्टी के दिग्गज नेता आलाकमान से नाराजगी जताते हुए पार्टी का साथ छोड़ रहे है। इसी बीच हिमाचल प्रदेश चुनाव से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता ने तगड़ा झटका दिया है। दरअसल, कांग्रेस के दिग्गज नेता आनंद शर्मा (Congress leader Anand Sharma) ने झटका दिया है। हिमाचल प्रदेश में जारी चुनावी हलचल के बीच आनंद शर्मा ने पार्टी की संचालन समिति की अध्यक्षता से इस्तीफा दे दिया है। इतना ही नहीं खबर ये भी हिमाचल कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। बता दें कि इससे पहले पार्टी के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने भी जम्मू-कश्मीर में अभियान समिति के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अपनी खराब सेहत का हवाला देते हुए इस्तीफे की वजह बताई थी।

कांग्रेस की अतंरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि, वे अपने आत्मसम्मान के साथ समझौता नहीं कर सकते हैं, इसलिए इस्तीफा देने का मन बनाया है। शर्मा ने कहा कि परामर्श प्रक्रिया में भी उन्हें उपेक्षित किया गया था। हालांकि, उन्होंने सोनिया गांधी को आश्वासन दिया है कि वे पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार करते रहेंगे। उनके इस्तीफे के बाद अब राज्य की सियासत में हलचल तेज हो गई है।

वहीं आनंद शर्मा के इस्तीफे के कई एंगल को जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि जहां कांग्रेस पार्टी अपने नेताओं को एकजुट करने में लगी हुई है।

ऐसे में हिमाचल चुनाव से पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता आनंद शर्मा का पार्टी की संचालन समिति की अध्यक्षता से इस्तीफा देना झटके से कम नहीं है क्योंकि आनंद शर्मा सोनिया गांधी के करीबी नेताओं में गिने जाते है। इसके अलावा वो हिमाचल प्रदेश से पार्टी के सबसे बड़े नेताओं में से एक है।

Exit mobile version