News Room Post

Mani Shankar Aiyar: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने ‘आजादी’ को लेकर दिया विवादित बयान, लोगों ने बताया ‘गद्दार’

नई दिल्ली। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने आजादी को लेकर विवादित बयान दे दिया था। उन्होंने 1947 में मिली आजादी को भीख में मिली बता दिया था। इसे लेकर काफी विवाद हुआ था। ये विवाद अभी थमा भी नहीं था कि अब कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने भी आजादी को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी। इसे लेकर उन्हें भी लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, उन्होंने सोमवार को दिल्ली के एक सेमिनार में कहा कि 2014 के बाद से हम अमेरिका के गुलाम हैं।

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा कि पिछले सात साल से हम देख रहे हैं कि हम अमेरिकियों के गुलाम बनकर बैठे हैं। उन्होंने कहा- ‘पिछले 7 साल से हम देख रहे हैं कि गुटनिरपेक्षता की तो बात ही नहीं होती है। अमेरिकियों के गुलाम बनकर बैठे हैं और कहते हैं कि चीन से बचो। हम कहे कि चीन के करीब के दोस्त तो आप ही हो।’

मणिशंकर अय्यर ने बयान उस सेमिनार में दिया, जिसमें वो बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया था। जो भारत और रूस के रिश्तों को लेकर आयोजित हुआ था। वो जो कुछ कह रहे थे उसका लब्बोलुआब ये था कि भारत और रूस के रिश्ते बरसों पुराने हैं, लेकिन जब से मोदी सरकार आई है ये रिश्ता कमजोर हो गया।

पहले भी दिया था विवादित बयान

ये पहली बार नहीं है जब उन्होंने कोई विवादित बयान दिया हो। इससे पहले भी वो कई बार विवादित बयान दे चुके हैं। इससे पहले उन्होंने मध्यकालीन इतिहास को लेकर अपना ज्ञान दिया था। उन्होंने कहा था- ‘अकबर ने 50 साल तक देश पर राज किया। इसी को मद्देनजर रखते हुए जहां मैं रहता था, उस सड़क का नाम अकबर रोड था। हमें कोई एतराज नहीं था। हमने कभी नहीं कहा कि महाराणा प्रताप रोड बना दीजिए, क्योंकि हम अकबर को अपना समझते हैं उसे गैर नहीं समझते।’

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने आजादी को लेकर विवादित बयान दिया जिसके बाद लोगों ने जमकर उनकी क्लास लगा दी। सोशल मीडिया पर लोग उनके इस बयान का विरोध कर रहे हैं। यहां देखिए किसने क्या कहा-

Exit mobile version