News Room Post

Video: “PM मोदी की जान को था खतरा”, कांग्रेस के ही नेता मनीष तिवारी ने CM चन्नी के दावों की खोली पोल!

manish tiwari

नई दिल्ली। उस लम्हें…उस दिन…उस तारीख…उस पहर…उस हालात…निसंदेह…उस घटना से जुड़ी हर गतिविधियों को अतीत की इबारतों में दर्ज न करना बेमानी ही होगी। बेमानी ही होगी देश के प्रधानमंत्री की जान के साथ इतना बड़ा खिलवाड़ किया जाता है और हर मसले पर अपनी सियासी सक्रियता बयां करने वाले ये तथाकथित सियासी सूरमा पहले तो चुप्पी साध लेते हैं और अगर अपनी जुबां खोलने की जहमत उठाते भी हैं, तो महज इसे सियासी जामा पहनाने की जुगत में मशगूल हो जाते हैं। कोई इसे  सियासी कारस्तानी करार दे देता है, तो कोई इसे आगामी विधानसभा चुनाव में सियासी सहानुभूति हासिल करने के लिए रची रचाई पटकथा बताता है, तो कोई इसे पाकिस्तानी एंगल देने में मसरूफ हो जाता है। खैर, सत्तारूढ़ दल के नेताओं को अगर छोड़ दिया जाए, तो शायद ही ऐसा कोई विपक्षी नेता रहा हो, जिसने खुलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर अपनी चिंता जगजाहिर की हो।

खैर, वैसे तो आपने प्रधानमंत्री नरेंद्र की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर सियासी सूरमाओं द्वारा दिए गए बेशुमार बयानों को पढ़ा ही होगा, सुना होगा, लेकिन इस रिपोर्ट में आज हम आपको पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर कांग्रेस नेता द्वारा निकाले गए पाकिस्तानी एंगल के बारे में बताएंगे और भी बताएंगे कि कैसे उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के उस दावे की पोल खोलकर रख दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी की सुरक्षा में किसी भी कोताही नहीं बरती गई थी, लेकिन उससे पहले आप यह जान लीजिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक की जांच के लिए केंद्र समेत पंजाब सरकार की तरफ से समिति गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसे इस पूरी घटना की तफ्तीश करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब ऐसे में देखना होगा कि इस पूरे मसले की तफ्तीश मुकम्मल होने के बाद क्या सच निकलकर सामने आता है।  चलिए, अब आगे जानते हैं कि कैसे कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक में पाकिस्तानी एंगल निकालकर पंजाब के सीएम के दावे को कर दिया खोखला साबित।

तो पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर पाकिस्तानी एंगल निकालने वाले कोई और नहीं, बल्कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व हर मसले को लेकर केंद्र सरकार को घेरने वाले मनीष तिवारी हैं। उन्होंने कहा कि, जहां तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा का विषय है, वो मसला अलग हो जाता है। उन्होंने कहा कि जहां पर उनका काफिला रुका था, वो भारत की सरहद से महज 10 किमी दूर है। उन्होंने आगे कहा कि जहां पर भारत और पाकिस्तानी के तोपखाने तैनात रहते हैं। ऐसे मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा की तुलना किसी आम इंसान से करने की स्थिति को सही नहीं मानता है। ऐसी स्थिति में किसी भी व्यक्ति को यह स्वीकार करने में कोई गुरेज नहीं करना चाहिए कि पीएम मोदी की जान को खतरा था। बता दें कि उनका यह बयान अभी खासा सुर्खियों में है। लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं।

बता दें कि विगत बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार का आगाज करने फिरोजपुर गए थे, लेकिन आंदोलनकारी किसानों ने उनके काफिले को मार्ग में ही अवरूद्ध कर दिया, जिसके उपरांत अब यह सवाल उठना स्वभाविक है कि आखिर इन प्रदर्शनकारियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्धारित किए गए मार्गों के बारे में कैसे जानकारी मिली? आखिर इन प्रदर्शनकारियों को कैसे पता लगा कि पीएम मोदी का काफिला इन मार्गों से होकर गुजरने वाला है? आखिर कैसे ये प्रदर्शनकारी 10 हजार सुरक्षाकर्मियों से लैस पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंध डालकर उन्हें दिल्ली रवाना होने पर मजबूर कर दिया। जिसका जवाब जांच मुकम्मल होने के बाद ही मिल पाएगा।

Exit mobile version