News Room Post

Winter Session: ‘प्रधानमंत्री सदन में नहीं आते हैं’, राहुल गांधी के बयान पर लोगों ने ऐसे दिए रिएक्शन

Rahul Gandhi

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू हो चुका हैं। लेकिन शायद ही ऐसा कोई दिन हो की जब संसद की कार्रवाई पूरे दिन सुचारू रूप से चली हो। क्योंकि विपक्षी लगातार संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा काट रहा है। जिसका नतीजा ये है कि जिन अहम मुद्दों पर चर्चा की जानी चाहिए मगर वो विवाद के भेंट चढ़ जा रहे है। दरअसल 14 सांसदों के निलंबन को लेकर विपक्षी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। विपक्षी दल इसे मुद्दा बनाकर जमकर सियासत बटोरने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन उनके मंसूबों पर लगातार पानी फिरता जा रहा है। इसी बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करना मौका मिल गया है। राहुल गांधी ने मंगलवार को 14 सांसदों के निलंबन को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है।

राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, जिन मुद्दों पर सदन में विपक्ष बहस करना चाहती है, उनपर हमें बहस नहीं करने दी जाती। जहां विपक्ष आवाज़ उठाने की कोशिश की जाती है, उन्हें निलंबित कर दिया जाता है। ये लोकतंत्र की हत्या है। राहुल गांधी यही नहीं रूके आगे पीएम मोदी हमला करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री सदन में नहीं आते हैं। ये कोई तरीका नहीं है लोकतंत्र को चलाने का।

लोगों ने ऐसे दिया रिएक्शन-

वहीं पीएम मोदी को घेरने के चक्कर में राहुल गांधी सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए। यूजर्स ने राहुल गांधी को जमकर खरी-खरी सुनाते हुए उनका मजाक बना डाला। ब्रिजेश नाम के एक यूजर ने लिखा, हे अप्रतिम हिंदू कृप्या ज्ञान वर्धन करें की संसद होती किसलिए है- सोने के लिए? आंख मारने के लिए ?कागज फाड़ने के लिए और अध्यक्ष पर उछालने के लिए?

अनुपम नाम के यूजर ने लिखा, आपकी बातें समझ में नहीं आती, ये कोई तरीका है बोलने का..!  वाह बेटा वाह खुद चर्चा के समय लंडन निकल लेता है बैंकॉक भाग जाता है, तब क्या। एक अन्य यूजर ने लिखा, वाह बेटा वाह खुद चर्चा के समय लंदन निकल लेता है बैंकॉक भाग जाता है, तब क्या।

Exit mobile version