News Room Post

PM मोदी को नसीहत देने के चक्कर में बुरे फंसे राहुल गांधी, लोगों ने कर दी जमकर फजीहत

Narendra Modi and Rahul Gandhi

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मोदी सरकार पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ते है। इसी कड़ी में राहुल गांधी ने एक बार फिर परीक्षा पे चर्चा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को घेरने की कोशिश की। इतना ही नहीं वह पीएम मोदी को नसीहत देते हुए भी नजर आए। उन्होंने गुरुवार को ट्वीट करते हुए लिखा, केंद्र सरकार की टैक्स वसूली के कारण गाड़ी में तेल भराना किसी इम्तहान से कम नहीं, फिर PM इस पर चर्चा क्यूँ नहीं करते? खर्चा पे भी हो चर्चा! इसके साथ ही राहुल गांधी ने एक मीडिया वेबसाइट की खबर की कटिंग भी शेयर की है।

वहीं पीएम मोदी को नसीहत देने के चक्कर में उल्टा खुद राहुल गांधी लोगों के निशाने पर आ गए। लोगों ने ट्विटर पर कांग्रेस नेता की जमकर फजीहत कर डाली। एक यूजर ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए लिखा, बिल्कुल सही बात कही, गांधी सरनेम के झूठे वायरस को देश से हटाना जरूरी है और राहुल विंची इस काम को अच्छे से कर रहा है। कांग्रेस मुक्त भारत।

Exit mobile version