News Room Post

Rahul Gandhi: फिर जाएंगे राहुल गांधी कोलार, यहीं ‘मोदी सरनेम’ पर अपमानजनक टिप्पणी कर कांग्रेस नेता ने गवाई है अपनी सांसदी

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी 16 अप्रैल रविवार को कोलार में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। वे सुबह 11 बजे कर्नाटक जाएंगे। जहां वे नवनिर्मित इंदिरा गांधी भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद कोलार के लिए रवाना होंगे। बता दें कि कोलार में ही उन्होंने गत लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी सरनेम को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने नीरव मोदी, मेहुल चोकसी का जिक्र कर कहा था कि आखिर क्यों सभी चोरों का नाम मोदी है? उनकी इस टिप्पणी के बाद बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें बीते दिनों सूरत कोर्ट ने राहुल को दो साल की सजा सुनाई थी।

बता दें कि जन–प्रतिनिधित्व कानून के तहत जब किसी राजनेता को किसी मामले में दो साल या उससे अधिक की सजा सुनाई जाती है, तो उसकी संसद सदस्यता छीन ली जाती है। वहीं, ऐसा ही कुछ राहुल गांधी के साथ भी हुआ। हालांकि, उन्होंने इस फैसले को उपरी अदालत में चुनौती दी है। जिस पर 26 अप्रैल को सुनवाई होनी है। अब ऐसे में कोर्ट का क्या फैसला आता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

वहीं, रविवार को कोलार में अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी किन मुद्दों पर अपनी राय साझा करते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आप यह जान लीजिए कि पहले भी राहुल दो मर्तबा कोलार जाने का मन बना चुके थे, लेकिन उनका यह प्लान कैंसिल हो गया था। बता दें कि इससे पहले गत 5 अप्रैल और 9 अप्रैल को उनका कोलार दौरा निर्धारित किया गया था, लेकिन बाद में उसे निरस्त कर दिया गया।

ध्यान रहे कि आगामी 10 अप्रैल को कर्नाटक में विधानसभा के चुनाव होने हैं और नतीजों की घोषणा 13 अप्रैल को होगी। उधर, बीजेपी चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की दो सूची जारी कर चुकी है। अब ऐसे में कोलार में आगामी दिनों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी किन मुद्दों पर अपनी राय साझा करते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version