News Room Post

जब मंच पर कन्हैया के समर्थक की हुई बेइज्जती, पहले हाथ पकड़कर नीचे उतारा, फिर लगाई फटकार (वीडियो)

कांग्रेस ने कन्हैया के समर्थक की भयंकर बेइज्जती कर दी, लेकिन मजाल है कि कन्हैया इसके विरोध में एक लफ्ज भी कहते। लाचार, बेबस और असहाय रहने के अलावा कन्हैया को और कोई विकल्प नहीं सूझा। अब बेचारे कन्हैया करते भी तो क्या करते। अभी-अभी तो कांग्रेस में उनकी मुंह दिखाई की रस्म अदायगी हुई है। अगर अभी से ही कोई आनाकानी करेंगे तो उन्हें खुद ही दिक्कत होगी। शायद इसलिए कन्हैया खामोश रहकर ही अपने चाहनेवाले को बेआबरू होता देखते रह गए। खैर, कन्हैया खामोश रह गए तो कोई बात नहीं। कम से कम कांग्रेस वाले तो थोड़ा ख्याल रख लेते। कम से कम से  इतना तो लिहाज रखते कि ये कन्हैया के चाहने वाले हैं, इनसे थोड़ा सलीके बर्ताव किया गया जाए। इस तरह पूरी मीडिया के सामने इन्हें बेआबरू करना ठीक नहीं है, लेकिन नहीं ये कांग्रेस वाले भी कम जिद्दी थोड़ई न हैं।

अगर आपको यकीन न हो रहा हो तो आप खुद ही नीचे लगे वीडियो पर क्लिक कर देख लीजिए कि कैसे कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला तपाक से आकर कन्हैया से बेहद ही आत्मयीता से बात करने वाले एक शख्स के बांह को पकड़कर उन्हें कैसे मंच से बाहर का रास्ता दिखाते हैं। सुरजेवाला ये भी ख्याल नहीं करते हैं कि ये शायद कन्हैया के खास होंगे। इनसे तमीज से बर्ताव किया जाए।

ये वही कन्हैया हैं, जो आज हमारी पार्टी में शामिल हुए हैं। इनकी इज्जत मतलब हमारी इज्जत, लेकिन सुरजेवाला इन तमाम चीजों को ताक पर रखते हुए कन्हैया के इस चाहनेवाला को जिस तरह मंच से दफा करते हुए नजर आ रहे हैं, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो को लोग सियासी चश्मे से देखते हुए नजर आ रहे हैं।  कुछ लोग इस वीडियो को आने वाले दिनों में कन्हैया के सियासी भविष्य से जोड़कर देख रहे हैं। अब ऐसे में सीपीआई में अपनी सियासी किस्मत आजमा चुके कन्हैया का पॉलिटिकल फ्यूचर आने वाले दिनों मे कांग्रेस पार्टी में कैसा रहता है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा। गौरतलब है कि आज कन्हैया ने कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं की उपस्थिति में पार्टी की  औपचारिक सदस्यता ग्रहण की है।

Exit mobile version