News Room Post

Rajasthan: कांग्रेस नेता की दिखी बौखलाहट, मंच से कहा- राहुल गांधी को किया गिरफ्तार तो BJP दफ्तर में आग लगा देंगे

congress

नई दिल्ली। यूं तो अब तक सिर्फ बंगाल में ही बीजेपी के दफ्तर राजनीतिक द्वेष की वजह से आग के हवाले किये जाते रहे है लेकिन अब वर्तमान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के संसदीय क्षेत्र कोटा स्मार्ट सिटी में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी दफ्तर को जलाने की धमकी दे डाली। पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया के हाड़ोती संभाग में शिक्षा नगरी के नाम से देश में अपनी पहचान रखने वाले कोटा शहर में यह धमकी खुले आम मंच पर से धरने प्रदर्शन के दौरान दी गयी जहाँ पुलिस का संख्या बल भी मौजूद थी। धमकी देने वाला कार्यकर्त्ता राजस्थान कांग्रेस के बड़े नेता एवं वर्तमान में कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल का नजदीकी बताया जा रहा है। दरअसल, दिल्ली में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से ED द्वारा जारी पूछताछ एवं देश में लायी गयी अग्निपथ योजना के खिलाफ शहर जिला कांग्रेस समिति की ओर से धरना प्रदर्शन कलेक्ट्रट पर आयोजित था। कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए राहुल गांधी को राजनीति दुर्भावना की वजह से सरकारी एजेंसियो का दुरूपयोग कर केंद्र द्वारा परेशान करने का आरोप लगाया।

इसी दौरान हाड़ौती विकास मोर्चा के संयोजक राजेंद्र सांखला ने मंच पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए बीजेपी के दफ्तर को जलाने की धमकी दे डाली। सांखला ने कहा, “पिछले कई दिनों से ED द्वारा जांच और पूछताछ के नाम पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को परेशान किया जा रहा है। उन्हें बार बार बुलाकर 12 से 14 घंटो तक पूछताछ की जा रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई के ऊपर भी छापा पड़वाकर उनको डराने का प्रयास किया जा रहा है। राहुल गांधी को यदि गिरफ्तार किया तो पूरे देश का तो पता नहीं लेकिन कोटा में स्थित भारतीय जनता पार्टी के ऑफिस को तो हम आग लगा देंगे। इनकी ED और इनकम टैक्स की रेड से हम डरते नहीं, बहुत केस लग गए। अगर धारीवाल साहब इशारा कर दे तो सारे कार्यकर्त्ता दिल्ली पहुंच जायेंगे।”


सांखला ने जब यह धमकी दी उस समय कैबिनेट मंत्री शांती धारीवाल के पुत्र एवं कांग्रेस नेता अमित धारीवाल समेत प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सदस्य एवं पदाधिकारी भी मौजूद थे भी उन्हीं के पास खड़े थे और पुलिस बल भी मौजूद था। इस मामले में बीजेपी कोटा दक्षिण विधायक ने सांखला के इस बयां की निंदा करते हुए कहा कहा कि” कांग्रेस की विचारधारा ही दंगा फसाद, लड़ाई झगड़े वाली रही है, इसीलिए जनता ने इनको सिरे से नकार दिया है। गिने चुने राज्यों में इनकी सरकार है और आने वाले चुनाव में वो भी नहीं रहेगी, इसीलिए इनके कार्यकर्त्ता हताश है। राहुल गांधी को नियमों के तहत ही जांच और पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है इसमें सरकार का की कोई भूमिका नहीं। बल्कि सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग कांग्रेस करती है। इस मामले में पुलिस को संज्ञान लेना चाहिए ।

Exit mobile version