News Room Post

थरूर ने PM मोदी के तारीफ में पढ़े जमकर कसीदे, सरदार पटेल से की तुलना, कांग्रेसियों को लगी सकती है मिर्ची

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता देश ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया में देखने को मिलती है। जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंंत्री बने हैं तब से उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। इतना ही नहीं कई देशों के नेता भी उनकी तारीफ में जमकर कसीदे भी पढ़ते रहते हैं। पीएम मोदी जब भी विदेशी दौरे पर जाते हैं उनकी चाहने वाले पीएम मोदी की एक छलक देखने घंटों लाइनों में लगे रहते हैं। पीएम मोदी कोई बड़ा फैसला लेते हैं तो विपक्ष दलों में आग सी लग जाती है। पीएम मोदी के फैसले को लेकर विपक्ष दल के नेता विरोध करने लगते हैं तो वहीं कुछ नेता उनके निर्णय का समर्थन कर उनकी प्रशंसा करने लगते हैं। जिसको लेकर विपक्षी पार्टियों में फूट भी देखने को मिली है। इसी क्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर ने पीएम मोदी की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े हैं। खास बात ये है कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पीएम मोदी की तुलना सरदार वल्लभ भाई से कर डाली है। जिसके बाद कांग्रेस पार्टी के भूचाल आ सकता है।

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि, सरदार वल्लभ भाई पटेल एक राष्ट्रीय अपील और गुजरातियों का प्रतिनिधित्व करते थे और नरेंद्र मोदी भी वैसे ही हैं। इसके साथ शशि थरूर ने पीएम मोदी को एक चतुर राजनेता भी बताया। थरूर ने ये बातें अपनी किताब ‘Pride, Prejudice and Punditry: The Essential Shashi Tharoor’ में लिखी हैं।

थरूर ने अपनी किताब में गुजरात में साल 2002 में दंगों का भी जिक्र किया। उन्होंने लिखा 2002 के दंगों के बाद नरेंद्र मोदी की छवि धूमिल हुई थी, लेकिन बाद में उन्होंने खुद को पटेल की तरह ही कठोर और निर्णायक कार्रवाई करने वाले नेता के तौर पर पेश किया। वैसे ये पहला मौका नहीं जब कांग्रेस सांसद ने पीएम मोदी का महिमामंडन किया हो इससे पहले भी वो कई मौकों पर प्रधानमंत्री मोदी की खुलकर तारीफ कर चुके हैं।

Exit mobile version