News Room Post

Congress: कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने खोली अपनी ही पार्टी की पोल, चन्नी को बताया भ्रष्ट, कहा– पैसा कमाने के लिए…!  

congress

नई दिल्ली। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की दुर्गति आज की तारीख में किसी से छुपी नहीं है। कल तक जिसका डंका देशभर में बजा करता था, आज वह महज कुछ ही सूबों तक सिमटकर रह गई है। 2014 के बाद से अनवरत कांग्रेस के जनाधार में गिरावट का सिलसिला जारी है। कुछ चुनिंदा चुनावों को अगर छोड़ दिया जाए तो अधिकांश चुनावों में कांग्रेस को जनता ने नकारा ही है। अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन को ही देख लीजिए। कोई भी ऐसा सूबा शेष नहीं रहा, जहां पार्टी को करारी शिकस्त न झेलनी पड़ी हो। अब पार्टी अपनी दुर्गति से कैसे निजात पाएगी। यह तो फिलहाल भविष्य के गर्भ में छुपा है, लेकिन उससे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने न्यूज चैनल से हुई वार्ता के दौरान अपनी पार्टी के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है। यह कहने में कोई दोमत नहीं है कि उनके उक्त खुलासे ने सियासी गलियारों में तहलका मचा कर रख दिया है। आइए, आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा।

दरअसल, सुनील जाखड़ ने कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी को भ्रष्ट नेता करार दिया है। उन्होंने कहा कि चन्नी के 111 दिन के कार्यकाल में पार्टी के सभी नेता पैसा कमाने की होड़ में शामिल थे। किसी ने भी पार्टी की स्थिति की कोई चिंता नहीं की। सभी पैसा कमाने में इस कदर संलिप्त रहे जैसे कि कल है ही नहीं। यही नहीं, कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने चन्नी तक को भी भ्रष्ट नेता करार दिया है।

अब आपको ये समझने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए उनका यह बयान विगत पंजाब विधानसभा चुनाव के संदर्भ में था, जहां कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, वहां बीजेपी भी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई जिसका नतीजा यह हुआ कि आम आदमी पार्टी बाजी मारने में सफल रही। बरहाल, मौजूदा वक्त में सियासी गलियारों में चरम पर पहुंच चुकी कांग्रेस की दुर्गति को लेकर बहस का सिलसिला जारी है, जिसे लेकर कांग्रेस नेता सुनील जाखड  के उक्त बयान ने तहलका मचा कर रख दिया है।

Exit mobile version