News Room Post

Punjab: कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने हरीश रावत के बयान पर साधा निशाना, कहा- चौंकाने वाला बयान…

नई दिल्ली। पंजाब का अगला मुख्यमंत्री चरणजीत सिंंह चन्नी को बनाया जाएगा। इसी के साथ सोमवार को पंजाब को नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा। राहुल गांधी की मौजूदगी में चरणजीत चन्नी सीएम पद की शपथ लेंगे साथ ही 2 डिप्टी सीएम भी शपथ लेंगे। इसी बीच पंजाब कांग्रेस पार्टी के बीच सियासत देखी जा रही है। अब पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने ट्वीट कर ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिससे एक बार फिर पंजाब की सियासत गर्मा गई है।

पंजाब के मुख्‍यमंत्री बनने की रेस में शामिल रहे कांग्रेस नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने पार्टी प्रभारी हरीश रावत के एक बयान पर सवाल उठाया है। बता दें कि जाखड़ को नवजोत सिंह सिद्धू का करीबी माना जाता है। ऐसे में उनके ये बयान कांग्रेस की आपसी कलह को दर्शा रहा है।

सुनील जाखड़ ने ट्वीट कर लिखा- ”चरणजीत चन्नी के शपथ ग्रहण दिवस के मौके पर रावत का यह कथन कि “चुनाव सिद्धू के नेतृत्व में लड़े जाएंगे, चौंकाने वाला है। यह मुख्यमंत्री के अधिकार को कमजोर करने की संभावना है, ये मुख्यमंत्री की शक्ति को कम करके आंकने जैसा जैसा है।”

आपको बता दें कि शनिवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद से पंजाब कांग्रेस में सियासी भूचाल आ गया। कैप्टन के इस्तीफे के बाद पंजाब का अगला मुख्यमंत्री चरणजीत सिंंह चन्नी को बनाया जाएगा। इसी के साथ सोमवार को पंजाब को नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा। राहुल गांधी की मौजूदगी में चरणजीत चन्नी सीएम पद की शपथ लेंगे साथ ही 2 डिप्टी सीएम भी शपथ लेंगे।

सुनिल जाखड़ के इस ट्वीट पर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है- ”यदि चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया गया है, तो यह पूरे दलित समुदाय का बहुत बड़ा अपमान है, केवल गांधी परिवार के चुने हुए नवजोत सिंह सिद्धू के लिए सीट पर कब्जा करने के लिए। यह पूरी तरह से कांग्रेस द्वारा दलित सशक्तिकरण के आख्यान को कमजोर करता है। शर्म की बात है।”

Exit mobile version