News Room Post

Arnab Goswami arrested: अर्नब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई पर कांग्रेस का आया रिएक्शन, भाजपा को घेरा

Arnab Goswami

नई दिल्ली। रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को मुंबई पुलिस ने आत्महत्या के एक पुराने मामले में बुधवार को गिरफ्तार किया है। उन पर एक इंटीरियर डिजाइनर को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। वहीं, अर्नब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई पर कांग्रेस का बयान सामने आया है।कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस मामले में कानून अपना काम करेगा। सुप्रिया श्रीनेत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैं हैरान हूं कि सरकार में बैठे लोगों का आक्रोश बहुत चुनिंदा है। जब उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में लोगों के नमक-रोटी खाने की खबर प्रकाशित करने पर एक पत्रकार को महीनों जेल में डाल दिया जाता है, जब पत्रकारों को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया जाता है तो यह आक्रोश क्यों नहीं दिखता?’’

कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘भाजपा इस देश में आखिरी पार्टी होनी चाहिए जो प्रेस की स्वतंत्रता के बारे में बात कर सकती है। उसका रुख शर्मनाक है।’ सुप्रिया ने आरोप लगाया, ‘जिस पत्रकार की बात हो रही है उन्होंने पत्रकारिता का मखौल बनाया है। वह भाजपा के ‘मोर्चे’ की तरह काम कर रहे हैं।’’ उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस शासित राज्य में किसी के साथ कोई अन्याय नहीं होगा और कानून अपना काम करेगा।’

जानिए क्या है मामला

दरअसल, यह मामला 2018 का है, जब एक 53 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक और उनकी मां कुमुद नाइक ने मई 2018 में अलीबाग में आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के बाद एक सुसाइड नोट मिला था, जो कथित तौर पर अन्वय द्वारा लिखा गया था। इस सुसाइड नोट में उन्होंने कहा था कि अर्नब गोस्वामी और दो अन्य ने उन्हें 5.40 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया, जिसकी वजह से उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा।

अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस ने कानून के हिसाब से कार्य किया है।

Exit mobile version