News Room Post

Rajasthan: गहलोत सरकार में बुलंद बदमाशों के हौसले, भरे बाजार में कांग्रेस नेता की बेटी का हुआ अपहरण

नई दिल्ली। कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान में कांग्रेस नेता की बेटी का अपहरण कर लिया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर कांग्रेस नेता की बेटी की तलाश में जुट चुकी है। बता दें कि कांग्रेस नेता गोपाल केशावत की बेटी का बाजार में कुछ बदमाशों ने अपहरण कर लिया। दरअसल, वह बाजार में खरीदारी करने गई थी। तभी उसका अपहरण कर लिया गया। हालांकि, फोन कर उसने अपने परिवार वालों को बता दिया था कि कुछ लोग उसका पीछा कर रहे हैं। जिसके बाद मौके पर उसके परिवाले पहुंचे थे, लेकिन तब तक अभिलाषा का अपहरण किया जा चुका था। इसके बाद भी उससे फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई थी, लेकिन उसका फोन स्वीच ऑफ आ रहा था। जिसके बाद पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।

उधर, पुलिस ने भी मामले को संज्ञान में लेने के बाद अतिशीघ्र अभिलाषा को ढूंढ लेने का आश्वासन दिया है। वहीं, जांच की कड़ी में मौके पर पहुंची पुलिस ने जहां आसपास के लोगों से पूछताछ की तो वहीं सीसीटीवी फुटैज की भी जांच की, ताकि पूरे मामले की जानकरी जुटाई जा सकें। हालांकि, पूछताछ में अभी तक किसी ने भी ऐसी कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की है, जो की जांच राह में अहम साबित हो सकें। बहरहाल, मामले की जांच जारी है। अब ऐसी स्थिति में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

सवालों के घेरे में गहलोत सरकार

वहीं इस पूरे मामले के प्रकाश में आने के बाद राजस्थान की गहलोत सरकार सवालों के घेरे में चुकी है। सरकार की कार्यशैली के साथ-साथ कानून व्यवस्था के मोर्चे पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। हालांकि, यह कोई पहला मामला नहीं है, जिसे लेकर प्रदेश सरकार सवालों के घेरे में आई है, बल्कि इससे पहले भी कई मसलों को लेकर सूबे की सरकार के सवालों के घेरे में आ चुकी है।

Exit mobile version