News Room Post

Nuh Communal Violence: हरियाणा के नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा में कांग्रेस विधायक मामन खान पर जल्द एक्शन संभव, 2 बार नहीं हुए पुलिस के सामने पेश

maman khan nuh communal violence

चंडीगढ़। दो गौतस्करों की हत्या में कथित तौर पर शामिल मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस ने बीते मंगलवार गिरफ्तार किया था। अब हरियाणा पुलिस जल्दी ही नूंह से कांग्रेस के विधायक मामन खान को गिरफ्तार कर सकती है। मामन खान पर भड़काऊ वीडियो जारी कर नूंह में सांप्रदायिक हिंसा कराने का आरोप लगा है। मामन खान को पूछताछ के लिए हरियाणा पुलिस ने 2 बार बुलाया था, लेकिन मामन खान पेश नहीं हुए। सूत्रों के मुताबिक अब मामन खान पर सख्ती बरतने के मूड में पुलिस है और जल्दी ही एक्शन हो सकता है। मामन खान हालांकि, लगातार कहते रहे हैं कि उनका नूंह हिंसा से कोई लेना-देना नहीं है।

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज।

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने भी नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा में कांग्रेस के विधायक मामन खान की भूमिका पर सवाल उठाए थे। अनिल विज ने कहा था कि मामन खान नूंह में 28, 29 और 30 जुलाई को जिन जगहों पर गए थे, वहां हिंसा की घटनाएं हुईं। विज ने नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बारे में साफ कहा था कि जो भी इसमें शामिल रहा, उसे कतई बख्शा नहीं जाएगा। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी कह चुके हैं कि नूंह और अन्य जगह हुई सांप्रदायिक हिंसा को भड़काने वालों पर सरकार कतई नरमी नहीं बरतेगी।

नूंह में बीते दिनों नल्हड़ शिव मंदिर से बृजमंडल यात्रा निकलने के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़की थी। बाद में सांप्रदायिक हिंसा की आग गुरुग्राम और पलवल तक फैली थी। नूंह में हिंसा से हरियाणा के दो होमगार्ड समेत 5 लोग मारे गए थे। वहीं, गुरुग्राम में एक की मौत हुई थी। इसके अलावा तमाम गाड़ियों और दुकानों को दंगाइयों ने आग के हवाले कर दिया था। केंद्रीय बल और पुलिस को बड़ी तादाद में तैनात कर नूंह और अन्य जगह किसी तरह सांप्रदायिक हिंसा को रोकने में हरियाणा सरकार कारगर हुई थी।

Exit mobile version