News Room Post

Karnataka: कर्नाटक विधानसभा में अनोखा विरोध प्रदर्शन, रातभर गद्दे- कंबल लेकर सोए कांग्रेस विधायक

नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के विधायकों का अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है। जहां सदन के अंदर ही विधायक गद्दा और कंबल लिए सोते नजर आए। विधायकों ने रातभर जमकर हंगामा किया और कर्नाटक सरकार में कैबिनेट मंत्री केएस ईश्वरप्पा के इस्तीफे की मांग भी की। अपनी मांगों को पूरा कराने और विरोध दर्ज कराने के लिए विधायक रातभर सदन में रहे। बता दें कि विधायक, मंत्री केएस ईश्वरप्पा के एक बयान से खफा हैं जिसको लेकर वो मंत्री से माफी मांगने की मांग भी कर रहे हैं।

विवादित टिप्पणी को लेकर बवाल

दरअसल कर्नाटक सरकार में कैबिनेट मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने लाल किले पर भगवा झंडा फहराने को लेकर एक विवादित बयान दिया था जिसके बाद विवाद शुरू हुआ। हालांकि मामले पर राज्य के सीएम मंत्री का बचाव करते भी दिखे थे। उन्होंने कहा था कि मंत्री के बयान को गलत तरीके से दिखाया जा गया। हालांकि कांग्रेस विधायक शांत होने का नाम नहीं ले रहे हैं। वो लगातार मंत्री पर देश विरोधी टिप्पणी देने का आरोप लगा रहे हैं और उनको बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं। अपना विरोध जताने के लिए विधायक रात भर सदन में गद्दे और तकिया लगाकर सोते नजर आए। विरोध के दौरान सदन में विधायकों ने खुद ही अपने खाने का इंतजाम किया।

सीएम सवराज बोम्मई ने की शांति की अपील

बता दें कि सदन की कार्रवाई के वक्त भी मामले ने तूल पकड़ा था। कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने टिप्पणी को लेकर सदन में विवाद किया था। विधायकों ने मांग रखी कि मंत्री केएस ईश्वरप्पा के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए और उन्हें पद से हटा देना चाहिए। हालांकि सीएम सवराज बोम्मई और विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े ने विधायकों से अपील की कि सदन की कार्रवाई को सुचारू रूप से चलने दें और सहयोग करें। अपील के बाद भी विधायक शांत नहीं हुए और उन्होंने रात भर सदन में नारेबाजी की।

Exit mobile version