News Room Post

Agneepath Scheme: इधर अग्निपथ को कांग्रेस बता रही थी युवा विरोधी, उधर उसके ही सांसद ने लेख लिखकर पार्टी की कर दी बोलती बंद

नई दिल्ली। सरकार की सेना में भर्ती की नई योजना ‘अग्निपथ’ स्कीम को लेकर बीते दिनों देशभर में जमकर विरोध किया गया था। बिहार- उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में युवाओं ने सड़क पर उतर कर अपना रोष प्रकट किया था। वहीं युवाओं के बहाने उपद्रवियों ने कुछ शहरों में आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया और सरकारी संपत्तियां को जमकर नुकसान पहुंचाया। हालांकि अग्निपथ स्कीम के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और विरोध की आग अब थम सी गई है। इतना ही नहीं बल्कि, भारतीय वायुसेना में ही महज 3 दिन में 56,000 युवाओं ने आवेदन कर विपक्षियों के मुंह पर करारा तमाचा मारते हुए बोलती कर बंद दी। लेकिन कांग्रेस, आरएलडी समेत कई विपक्षी दल योजना को लेकर राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं और केंद्र सरकार की इस योजना का विरोध कर रहे हैं। इसके साथ ही इसे वापस लेने की मांग कर रही हैं।

एक तरफ जहां कांग्रेस अग्निपथ योजना का सड़क पर उतरकर युवा विरोध बता रही है। वहीं दूसरी ओर पार्टी के ही सांसद मनीष तिवारी (Manish Tewari) ने केंद्र सरकार की इस योजना का खुलकर गुणगान किया है। साथ ही उन्हें विरोध करने वाले कांग्रेस समेत तमाम विपक्षियों की बोलती बंद कर दी। दरअसल, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में अग्निपथ योजना को लेकर लेख लिखा है। जिसमें उन्होंने अग्निपथ योजना से युवाओं को होने वाले फायदे के बारे में बताया।

मनीष तिवारी ने अपने लेख में ‘अग्निपथ’ योजना का समर्थन किया और कहा कि इसे रक्षा सुधारों और आधुनिकीकरण की व्यापक प्रक्रिया का हिस्सा बताया। अपने लेख में कांग्रेस सांसद ने पहले विश्व युद्ध से पहले की घटनाओं, दूसरे विश्व युद्ध, शीत युद्ध के बाद के हालात और सेनाओं का जिक्र भी किया।

उधर कांग्रेस को मनीष तिवारी द्वारा अग्निपथ योजना का सपोर्ट करना बिल्कुल रास नहीं आया। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है, ऐसे में यह कहना होगा कि ये उनके निजी विचार हैं। जिसके बाद मनीष तिवारी ने जयराम  रमेश को पलटवार करते हुए स्क्रीनशॉट साझा किया और कहा कि काश जयराम रमेश जी ने पूरा लेख पढ़ा होता।

Exit mobile version