News Room Post

Video: वायनाड में राहुल गांधी के दफ्तर में SFI कार्यकर्ताओं ने की जमकर तोड़फोड़

Kerala: वहीं इस वारदात को लेकर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की प्रतिक्रिया सामने आई है। वायनाड में राहुल गांधी के ऑफिस में हुए हमले की निंदा की है। इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

Rahul Gandhi

नई दिल्ली। केरल के वायनाड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां कांग्रेस सांसद राहल गांधी के दफ्तर में तोड़फोड़ की गई है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। राहुल गांधी के ऑफिस में स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया यानी SFI के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की है। ये आरोप कांग्रेस पार्टी ने लगाया है। पार्टी का ये भी आरोप है कि वहां काम करने वाले स्टॉफ को भी चोटे आई है। इसके अलावा दफ्तर में मौजूद सामान को भी नुकसान पहुंचाया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ राहुल गांधी के ऑफिस में पहुंचते है और हंगामा काटते है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोग राहुल गांधी के दफ्तर में नोकझोंक कर रहे है।

यहां देखिए वीडियो-

वहीं इस वारदात को लेकर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की प्रतिक्रिया सामने आई है। वायनाड में राहुल गांधी के ऑफिस में हुए हमले की निंदा की है। इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। उधर,  तेलंगाना कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी के ऑफिस में हुई तोड़फोड़ का वीडियो शेयर किया हैं। इस वीडियो को दिख रहा है दफ्तर में जमकर तोड़फोड़ की गई और टूटा और बिखरा हुआ है। इसके साथ ही इस तोड़फोड़ के लिए सीएम विजयन को जिम्मेदार ठहराया है।

Exit mobile version