News Room Post

Rajeev Satav passes away: नहीं रहे कांग्रेस MP राजीव सातव, PM मोदी ने जताया दुख, छाई शोक की लहर

Rajeev Satav and Narendra Modi

नई दिल्ली। रविवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद राजीव सातव (Rajeev Satav) का कोरोना से निधन हो गया है। कांग्रेस नेता सातव 46 साल के थे। राजीव सातव 22 अप्रैल को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद उन्हें पुणे के जहांगीर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां वे वेंटिलेटर पर थे। वहीं कांग्रेस सांसद राजीव सातव के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने रविवार को ट्वीट करते हुए लिखा, संसद से मेरे मित्र श्री राजीव सातव जी के निधन से व्यथित हूं। वह एक भविष्य के नेता थे जिनमें काफी संभावनाएं थीं। उनके परिवार, दोस्तों और समर्थकों के प्रति संवेदना। शांति।

केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू (Kiren Rijiju) ने भी कांग्रेस सांसद राजीव सातव के निधन पर शोक जताया है।

उधर राजीव सातव की मौत के बाद कांग्रेस में शोक की लहर दौड़ गई है। राजीव सातव के निधन पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई कांग्रेस नेताओं ने दुख जताया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, मुझे अपने दोस्त राजीव सातव के खोने का बहुत दुख है। वह विशाल क्षमता वाले नेता थे जिन्होंने कांग्रेस के आदर्शों को असली रूप दिया। यह हम सभी के लिए बहुत बड़ी क्षति है। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना और प्यार।

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने राजीव सातव के निधन पर दुख जताते हुए लिखा, निशब्द ! आज एक ऐसा साथी खो दिया जिसने सार्वजनिक जीवन का पहला कदम युवा कांग्रेस में मेरे साथ रखा और आज तक साथ चले पर आज… राजीव सातव की सादगी, बेबाक़ मुस्कराहट, ज़मीनी जुड़ाव, नेत्रत्व और पार्टी से निष्ठा और दोस्ती सदा याद आयेंगी। अलविदा मेरे दोस्त ! जहां रहो, चमकते रहो !!!

Exit mobile version