News Room Post

Uttarakhand: ‘मुझे भिखारी समझकर दे दो वोट’, कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थन मांगने का अजीबोगरीब तरीका, वीडियो वायरल

congress

नई दिल्ली। देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में महज कुछ ही दिन बचे हैं। चुनाव में जीत हासिल करने के लिए राजनीतिक दल और प्रत्याशी साम, दाम दंड और भेद के सभी हथकंडे अपनाते दिखाई दे रहे हैं। कहीं प्रत्याशियों में दल-बदल का दौर जोर पकड़ रहा है, तो कहीं सियासी दल मतदाताओं को लुभाने के लिए अजीबों-गरीब हरकतों पर भी उतर आए हैं और उनकी ये हरकतें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। कहीं वोट मांगने के लिए प्रत्शायी घर-घर जाकर मतदाताओं को लुभाने में जुटे हैं, तो कहीं वोट के लिए प्रत्याशी खुद को भिखारी तक बनाने में हिचकिचाहट नहीं दिखा रहे हैं। अगर आप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो से रूबरू हो चुके हैं, तब तो आप समझ ही गए होंगे की हम किसकी बात कर रहे हैं। जी बिल्कुल…सही पहचाना आपने…हम उत्तराखंड के टिहरी जिले के घनसाली से कांग्रेस प्रत्याशी धनी लाल शाह की बात कर रहे हैं।

 

वही धनी लाल शाह महाशय, जो घनसाली विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं और तो और जिन्होंने वोट पाने के लिए इमोशनल कार्ड खेलने से भी गुरेज नहीं किया। इस कांग्रेस प्रत्याशी का वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वारयल हो रहा है, जिसमें वो जनता से वोट की अपील करते दिखाई दे रहे हैं। अपील के दौरान धनी लाल कहते सुनाई दे रहे हैं, कि “भिखारी समझकर भीख दे दो, नहीं तो आखिरी लकड़ी समझकर दे देना।”

कांग्रेस प्रत्याशी के इस तरह वोट मांगने की अपील लोगों को हंसने पर मजबूर कर रही है। धनी लाल शाह का इस तरह वोट मांगना स्वभाविक है। वो इसलिए, क्योंकि धनी लाल इस बार विधानसभा चुनाव में 5वीं बार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। इससे पहले वो दो बार बसपा प्रत्याशी, एक बार निर्दलीय और अब एक बार कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। मगर धनी लाल शाह अब तक सत्ता का स्वाद नहीं चख पाए हैं। जिसके चलते उन्हें जनता से ऐसी अपील करनी पड़ी। प्रदेश की घनसाली विधानसभा सीट से इस बार 7 प्रत्याशी मैदान में हैं। उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि धनी शाह का यह अलहदा अंदाज सूबे की जनता को रिझाने में कारगर साबित हो पाता  है की नहीं..!

Exit mobile version