नई दिल्ली। कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी को एक बार फिर राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया है। कांग्रेस इस बार तेलंगाना से सिंघवी को राज्यसभा भेजना चाहती है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सिंघवी की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है। कांग्रेस ने इसी साल अप्रैल में हुए राज्यसभा चुनाव में सिंघवी को हिमाचल प्रदेश से प्रत्याशी घोषित किया था मगर पार्टी विधायकों ने बगावत करते हुए क्रॉस वोटिंग कर दी जिससे सिंघवी चुनाव हार गए थे। राज्यसभा चुनाव के बाद हिमाचल प्रदेश की राजनीति में काफी समय तक उथल-पुथल मची रही थी।
विधानसभा अध्यक्ष ने बगावत करने वाले कांग्रेस के 6 विधायकों को अयोग्य करार दिया था। इसके बाद इन विधायकों ने इस्तीफा दे दिया और बीजेपी में शामिल हो गए थे। तीन निर्दलीय विधायकों ने भी बीजेपी के पक्ष में वोट दिया था बाद में ये तीनों भी बीजेपी में शामिल हो गए थे। आपको बता दें कि देश के अलग-अलग प्रदेशों में रिक्त हुई राज्यसभा की 12 सीटों पर 3 सितम्बर को वोटिंग होनी है। जिन प्रदेशों में चुनाव होने हैं उनमें असम, बिहार और महाराष्ट्र की 2-2 सीटें हैं जबकि हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना और ओडिशा राज्यों की 1-1 सीट है।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>🚨BIG: Congress nominates Abhishek Manu Singhvi to Rajyasabha from Telangana.<br><br>~ Earlier, there was a buzz of AAP nominating him to the Upper House as a reward for fighting cases of Arvind Kejriwal. <a href=”https://t.co/Hlw8nr8og3″>pic.twitter.com/Hlw8nr8og3</a></p>— The Analyzer (News Updates🗞️) (@Indian_Analyzer) <a href=”https://twitter.com/Indian_Analyzer/status/1823698618072645866?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 14, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
तेलंगाना में बीआरएस नेता के. केशव राव ने हाल ही में राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था जिसके चलते यहां उपचुनाव हो रहा है। चुनाव आयोग के अनुसार 3 सितम्बर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे, इसके बाद शाम 5 बजे से वोटों की काउंटिंग शुरू हो जाएगी और उसी नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। राज्यसभा की 12 सीटों के लिए 14 अगस्त को अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 अगस्त निर्धारित की गई है। 22 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 26 और 27 अगस्त तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं।