News Room Post

Abhay Dubey Vs Gaurav Bhatia: ‘दंगे होने पर BJP को मिलता है फायदा…’कांग्रेस प्रवक्ता ने लगाया आरोप तो लाइव शो में बीजेपी नेता ने उड़ा दी धज्जियां

gorav bhatiya

नई दिल्ली। बीते दिनों देशभर में रामनवमी के पावन अवसर पर जहां एक ओर कार्यक्रम देखने को मिले थे तो वहीं कुछ जगहों पर असमाजिक तत्वों द्वारा हिंसा की आग भी भड़काई गई। इस शुभ मौके पर भी कुछ लोगों ने अपनी दिली इच्छा को पूरी करते हुए माहौल बिगाड़ने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। जिसके बाद से ही ये मामला अखबारों से लेकर चैनलों तक में सुर्खियों में बना हुआ है। टीवी चैनलों पर भी इसे लेकर डिबेट की जा रही है। रामनवमी शोभायात्रा ( Ram Navami Violence) पर हुए पथराव की घटना को लेकर ऐसे ही शो डिबेट में कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे (Abhay Dubey) और बीजेपी में गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) आमने-सामने थे। दोनों के बीच डिबेट के दौरान तीखी नोकझोंक देखने को मिली। कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने तो भारतीय जनता पार्टी को लेकर यहां तक कह दिया कि जिन जगहों पर दंगे जैसी घटनाएं होती है, वहां भाजपा को फायदा मिल जाता है। फिर क्या अभय दुबे के इन आरोपों पर गौरव भाटिया भी उन्हें मुंह-तोड़ जवाब देते हैं।

डिबेट के दौरान हुई तीखी नोकझोंक

डिबेट के दौरान जब अभय दुबे कहते हैं कि बीजेपी ये मनाती है कि दंगे हों। जहां दंगे होते हैं वहां उनके (बीजेपी) वोट बढ़ जाते हैं। अभय दुबे के इन आरोपों पर गौरव भाटिया, अभय दुबे को जवाब देते हुए इंदिरा और नेहरू का जिक्र करते हुए कहते हैं। इनके समय में 871 दंगे हुए थे। जब मुजफ्फरनगर दंगे हुए थे उस वक्त भी कांग्रेस ही सरकार में थी। इतना ही नहीं गौरव भाटिया ने ये भी सवाल उठाया कि कोई बताएगा कि आखिर क्यों ईद में भला कोई दंगा नहीं होता है।

दुबे ने लगाया दंगे का फायदा लेने का आरोप

रामनवमी के दिन हुई हिंसा पर जारी चर्चा में कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनकी पार्टी दंगे की आंच पर सत्ता की रोटियां सेंकना चाहती है। उन्होंने कहा, ‘दंगे की आग जितनी प्रचंड होगी उतने वोट बढ़ेंगे। ये जानते हैं जहां दंगे होते हैं वहां बीजेपी के वोट बढ़ जाते हैं। दंगा होने पर ये जश्न मनाते हैं। एक-दूसरे को बधाइयां देते हैं।’ दुबे के इन आरोपों पर गौरव भाटिया ने दलीलों के साथ पलटवार किया और कहा, कांग्रेस की अन्य सरकारों के समय में भी दंगे देखने को मिले थे। जिस वक्त मुजफ्फरनगर में दंगे देखने को मिले उस समय में भी कांग्रेस की सरकार थी।

इसके आगे भाटिया ने कहा कि आज जब रामनवमी के जुलूस पर पथराव हुआ तो कितने मुसलमान स्कॉलरों, सोनिया गांधी समेत कांग्रेस नेता बाहर आए। इन्होंने (कांग्रेस) तो ये तक जिम्मेदारी नहीं ली कि जो राजस्थान के करौली में हुआ वो गलत था। ‘अवॉर्ड वापसी गैंग’ पर निशाना साधते हुए गौरव भाटिया ने कहा, ‘भारत में डर लगता है गैंग और अवॉर्ड वापसी गैंग कहां है। ये वही हैं जो कहते हैं लोकतंत्र खतरे में है। मुसलमान खरते में है। सच तो यह है कि जहां नरेंद्र मोदी सरकार है वहां कानून का शासन है। कोई खतरे में नहीं है।’

Exit mobile version