नई दिल्ली। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत विवादों में आ गई है। दरअसल केंद्र की मोदी सरकार ने 30 मई को 7 साल पूरे कर लिए है। मोदी सरकार के कामकाज को लेकर तमाम चैनलों में बहस रखी गई। इस मसले पर आजतक पर डिबेट बुलाई गई थी। एंकर अंजना ओम कश्यप के कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा शामिल हुए जबकि कांग्रेस का पक्ष रखने के लिए सुप्रिया श्रीनेत शामिल हुई थी। लेकिन बहस के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को इतना गुस्सा आ गया कि वह अपनी सीमाएं कब लांघ गई उन्हें पता भी नहीं चला। बहस के बीच में ही सुप्रिया श्रीनेत अपना धैर्य खो देती हैं हैं और संबित पात्रा के लिए अपमानजनक बाते बोलने लगती हैं।
इतन ही नहीं सुप्रिया श्रीनेत ने सभी मर्यादाओं को लांघते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा को बेहद गन्दी गाली दे डाली। सुप्रिया श्रीनेत और पात्रा के बीच बहस तेज हो गई। जिसके बाद सुप्रिया श्रीनेत का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पात्रा को गंदी नाली का कीड़ा का बोल दिया। श्रीनेत ने कहा तू तो गंदी नाली का कीड़ा है। संबित पात्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से इस टीवी डिबेट का वीडियो भी शेयर किया है।
ये महिला हैं
ये कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया जी हैं
ये भारतीय भी हैंजब TV पर ये इस तरह की गाली गलोच करती हैं तो घर और कांग्रेस पार्टी के दफ़्तरों में क्या क्या बोलती होंगी ??#CongressKeStar ⭐️ pic.twitter.com/4dd92x2lWA
— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) May 30, 2021
Rahul’s “style” of abuse n lies as political discourse now being imitated by his spokespersons ??♂️?#CongressMukhtBharat https://t.co/wNVIQ9vdja
— Rajeev Chandrasekhar ?? (@rajeev_mp) May 30, 2021
This is such a low in political discourse. What has TV news come to….channels must take strict action over the use of such language – be it a man or a woman. https://t.co/HbLWiWNJwV
— अद्वैता काला Advaita Kala ? (@AdvaitaKala) May 30, 2021
सोशल मीडिया पर लोग कांग्रेस प्रवक्ता की जमकर खिचाईं कर रहे है। वहीं ट्विटर पर #नाली_का_कीड़ा और #GaliWaliMadam काफी ट्रेंड कर रहा है।
Please watch supriya ji communication skills with cheap stunt ,@sambitswaraj Ji Hats off you for patient ?#GaliWaliMadam
— Abhinav Billaiya (@abhinavbillaiya) May 30, 2021
After seeing #GaliWaliMadam trending in Twitter
????
Gali wali madam be like:- pic.twitter.com/zm8AKmE4sn— Yash Agarwal (@meagarwalyash) May 30, 2021
When I see this Trend
This girl comes in my mind
?#GaliWaliMadam pic.twitter.com/IVKeX9aYhY— vinay pandey (@vinay6840) May 30, 2021