News Room Post

Supriya Slammed Again: ‘आखिर पीएम मोदी की मजबूरी क्या?’, ट्विटर पर ये लिखते ही यूजर्स का निशाना बनीं कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत

supriya shrinate

नई दिल्ली। कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत अपने बयानों और ट्वीट्स की वजह से आए दिन सोशल मीडिया यूजर्स का निशाना बनती हैं। एक बार फिर सोशल मीडिया यूजर्स ने उनको फटकारते हुए आईना दिखाया है। मसला लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने का है। मंगलवार को कोर्ट ने इस मामले में मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा और 13 अन्य पर आरोप तय कर दिए। जिसके बाद सुप्रिया श्रीनेत ने टेनी का नाम लेते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। सुप्रिया के निशाने वाले ट्वीट पर यूजर्स भड़क उठे। उन्होंने पलटवार करते हुए कांग्रेस को भी निशाने पर ले लिया और सुप्रिया की बोलती बंद कर दी।

लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने का आरोपी आशीष मिश्रा (फाइल फोटो)

पहले बताते हैं आपको कि सुप्रिया ने क्या लिखा। सुप्रिया ने लिखा कि लखीमपुर नरसंहार में कोर्ट ने मुख्य अभियुक्त आशीष मिश्रा उर्फ मोनू भैया के खिलाफ आरोप तय किए। उनके पिता अजय मिश्रा टेनी आज भी मोदी सरकार में गृह राज्य मंत्री बने हुए हैं। मोदी जी, इतने नैतिक पतन की आखिर क्या मजबूरी है? बता दें कि किसान आंदोलन के दौरान ही लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलकर मारने की घटना हुई थी। उस मामले में कांग्रेस लगातार टेनी के इस्तीफे की मांग कर रही है। इसी मुद्दे को सुप्रिया श्रीनेत ने एक बार फिर उछाला है।

सुप्रिया का ये ट्वीट आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनको निशाने पर ले लिया। लोगों ने सिख दंगों में कमलनाथ के हाथ का आरोप लगाते हुए पलटकर पूछा कि आखिर फिर उनको क्यों सीएम बनाया गया था। वहीं, तमाम यूजर्स ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के दौर में भी कई घटनाएं हुई थीं, उनपर क्या कदम उठाए गए थे। इसी तरह यूजर्स ने लिखा कि राजस्थान में राहुल गांधी से मिलने जा रहे किसानों और नेताओं पर लाठीचार्ज किया गया। यूजर्स ने और क्या टिप्पणियां कीं, वो आप ऊपर दिए गए सुप्रिया श्रीनेत के ट्वीट के रिप्लाई सेक्शन को देखकर जान सकते हैं।

Exit mobile version