News Room Post

Controversy Over Rahul Gandhi’s Photo On Sanitary Pad Packets : कांग्रेस ने बिहार में शुरू की मुफ्त सेनेटरी पैड बांटने की योजना, पैकेट पर छपवा दी राहुल गांधी की फोटो, बीजेपी और जेडीयू ने घेरा

Controversy Over Rahul Gandhi's Photo On Sanitary Pad Packets : कांग्रेस का कहना है कि 'माई बहिन मान योजना' के तहत यह योजना हमारी महिला-केंद्रित पहल का हिस्सा है। सेनेटरी पैड के पैकेटों पर कांग्रेस ने राहुल गांधी की फोटो के साथ अपना वादा भी छपवाया है जिसमें उसने कहा है कि सत्ता में आने पर जरूरतमंद महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। बीजेपी ने कहा कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी कांग्रेस में शिष्टता का अभाव है।

नई दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी एनडीए से लेकर विपक्षी दलों द्वारा वादों और योजनाओं का ऐलान किया जा रहा है। इसी क्रम में आज कांग्रेस ने प्रदेश में 5 लाख महिलाओं को मुफ्त सेनेटरी नैपकिन बांटेगी की योजना की शुरुआत की। सेनेटरी पैड के पैकेटों पर राहुल गांधी की फोटो छपी है, जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी एनडीए के निशाने पर आ गई है। बीजेपी और जेडीयू ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया है। इन सेनेटरी पैड के पैकेटों पर कांग्रेस ने अपना वादा भी छपवाया है जिसमें उसने कहा है कि सत्ता में आने पर जरूरतमंद महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>Patna, Bihar: Congress state president Rajesh Ram says, &quot;…We are going to launch a campaign through Mahila Congress to distribute sanitary pads to women, and our target is to reach 5 lakh women. Mahila Congress members will also spread awareness about health issues…&quot; <a href=”https://t.co/gGapG0T7W8″>pic.twitter.com/gGapG0T7W8</a></p>&mdash; IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1941069461790048292?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 4, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

कांग्रेस का कहना है कि ‘माई बहिन मान योजना’  के तहत यह योजना हमारी महिला-केंद्रित पहल का हिस्सा है। वहीं बीजेपी के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी का कहना है कि सेनेटरी पैड के डिब्बों पर राहुल गांधी की फोटो बिहार की महिलाओं का अपमान है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक महिला विरोधी पार्टी है और बिहार की महिलाएं कांग्रेस-आरजेडी को सबक सिखाएंगी। वहीं बीजेपी नेता कुंतल कृष्णा ने चुनावी फायदे के लिए संवेदनशील मुद्दों का इस्तेमाल करने का कांग्रेस पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सेनेटरी पैड के डिब्बों पर राहुल गांधी की तस्वीर छापना कांग्रेस के वैचारिक दीवालिएपन को दर्शाता है। राहुल गांधी और उनकी पार्टी कांग्रेस में शिष्टता का अभाव है।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>An insult of women of Bihar with Rahul Gandhi&#39;s picture on sanitary pad!<br><br>Congress is an Anti Women party!<br><br>Women of Bihar will teach Congress RJD a lesson <a href=”https://t.co/7tTrhVqS6h”>pic.twitter.com/7tTrhVqS6h</a></p>&mdash; Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) <a href=”https://twitter.com/pradip103/status/1941044213510181032?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 4, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

वहीं जेडीयू के प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि महिलाएं और बेटियां सम्मान और इज्जत की प्रतीक होती हैं, और कांग्रेस सेनेटरी पैड के डिब्बों में राहुल गांधी की फोटो छपवा रही है। उन्होंने लालू यादव को भी घेरते हुए कहा कि यह आरजेडी जैसी पार्टी की संगत का असर है। नीरज कुमार ने कटाक्ष किया कि कांग्रेस ने आरजेडी से लंपट राजनीति का तरीका सीख लिया है। उधर कांग्रेस नेता अलका लांबा ने पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी हमेशा से महिला विरोधी मानसिकता की शिकार रही है।

Exit mobile version