News Room Post

Congress: यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस का ‘जय भारत जनसंपर्क अभियान’, पार्टी करेगी लाखों लोगों सीधा संवाद

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अगले साल होना है। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों की तरफ से जनता संपर्क शुरू किया गया है। बता दें कि इसी सिलसिले में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रत्यके जिले में प्रदेश स्तरीय जय भारत जनसंपर्क कार्यक्रम का आगाज किया गया है। बता दें कि कांग्रेस का दावा है कि इस संपर्क अभियान का काफी अच्छा असर देखा जा रहा है। वहीं कांग्रेस की तरफ से जानकारी दी गई कि, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों संग कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 3 दिनों तक शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अलग अलग प्रवास कार्यक्रम कर लाखों लोगों से सीधा संवाद स्थापित किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के 35 हज़ार ग्रामसभाओं और 10 हज़ार वार्ड और कस्बों में नेताओं ने प्रवास कर प्रदेश की लगभग 1 करोड़ जनता से सीधे जनसंवाद किया गया। बता दें कि इस कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रवास के दौरान वहां की समस्याओं को सोशल मीडिया के माध्यम से उठाकर भाजपा सरकार के झूठे प्रचार को बेनकाब किया।

इसके अलावा इसके तहत कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा लिखे गए स्वतंत्रता दिवस के संदेश को हज़ारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पत्र के माध्यम से लोगों को पहुंचाकर आज़ादी का महत्व बताया गया। वहीं इस अभियान के दौरान तीन दिन में विभिन्न कार्यक्रम जैसे जनसंवाद, श्रमदान, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार और अन्य सामाजिक कार्यकर्ता का सम्मान, प्रभात फेरी और विचार गोष्ठियों का आयोजन हुआ। बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मुख्यमंत्री के गृह जिले गोरखपुर में प्रवास कर वहां सड़क, अस्पताल की दुर्दशा और जलभराव की समस्या को वीडियो संदेश के माध्यम से प्रसारित कर सरकार के झूठ को प्रदेश की जनता के सामने रखा।

वहीं कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने प्रतापगढ़ जिले की रामपुर खास विधानसभा के विकासखण्ड लालगंज में जनसंपर्क किया और लोगों से महंगाई, बेरोजगारी, किसान समस्याओं को लेकर चर्चा की। इसके अलावा यूपी कांग्रेस के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी ने फरेंदा विधानसभा के न्याय पंचायत खुजरिया में, ललितेश त्रिपाठी ने मडिहान विधानसभा के कई गाँवों में, विश्वविजय सिंह ने गोरखपुर के लालपुर टीकर और खोराबार में, तो वहीं पंकज मलिक ने मुज़फ्फरनगर के बघरा गाँव, सोहेल अख्तर अंसारी ने कानपुर महानगर के वार्ड 73 में इस कार्यक्रम के तहत प्रवास किया।

बता दें कि इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने झांसी के ग्राम सिमरावारी में, पूर्व सांसद राकेश सचान ने कानपुर देहात की संदलपुर न्याय पंचायत के गाँव कौरू, पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने सारनाथ में, पूर्व विधायक अजय राय ने पिंडरा विधानसभा के बिलारी गांव में, एमएलसी दीपक सिंह ने लखनऊ के इस्माईलगंज वार्ड 2 और अन्य नेताओं ने विभिन्न जगहों पर जनसंपर्क अभियान में हिस्सा लिया।

Exit mobile version