News Room Post

Elections 2022: टिकट कटने पर कांग्रेस की महिला नेता का फूटा गुस्सा, फेसबुक पोस्ट लिख कर किया बगावत का ऐलान

rahul gandhi..

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी एक बार अपने ही फैसले पर घिर गई है। दरअसल, पार्टी की तरफ से उत्तराखंड की लालकुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस की पूर्व ब्लॉक प्रमुख संध्या डालाकोटी को टिकट दिया गया था। इस फैसले के बाद से ही उनके खिलाफ बगावत के सुर उभरने लगे थे। जिसके बाद अब कांग्रेस ने अपना फैसला बदलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत को ये (लालकुआं) सीट दे दी है। इससे नाराज संध्या ने बगावत का झंडा बुलंद कर दिया है।

लालकुआं विधानसभा से अपना नाम कटने के बाद अब संध्या डालाकोटी का इसपर गुस्सा फूटा है। संध्या डालाकोटी ने पार्टी के इस फैसले पर अपनी नाराजगी जताई है। अपने फेसबुक पेज पर कांग्रेस पार्टी और हरीश रावत को उन्होंने जमकर खरी-खोटी सुनाई है। अपने पोस्ट में संध्या डालाकोटी ने लिखा, ‘लड़की हूं-लड़ सकती हूं का नारा देने वाली पार्टी ने मेरा घोर अपमान किया है।हरीश रावत जी ने मुझे ठेस पहुंचाई है, इसे मैं आखिरी सांस तक नहीं भूलूंगी।’

आपको बता दें, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बगावत और असंतोष देखने को मिल रहा था। नतीजन पार्टी ने पांच सीटों पर टिकट बदल दिए हैं। डोईवाला से मोहित उनियाल का टिकट काटकर गौरव चौधरी को दिया गया है। चौबट्टाखाल से केसर सिंह नेगी, नरेंद्रनगर से ओम गोपाल रावत और ज्वालापुर से बरखारानी का टिकट बदल कर रवि बहादुर को दिया गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने बताया है कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत अब लालकुआं से लड़ेंगे, पूर्व विधायक रणजीत रावत सल्ट से ताल ठोकेंगे, महेश शर्मा कालाढूंगी से और पूर्व सांसद महेंद्र पाल रामनगर से उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे।

Exit mobile version