News Room Post

Congress: कांग्रेस का सिख विरोधी दंगे के आरोपी के प्रति उमड़ा प्रेम, जगदीश टाइटलर ने किया भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का ऐलान

नई दिल्ली। 1984 के सिख विरोधी दंगे में आरोपी कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद बीजेपी अब कांग्रेस पर हमलावर हो सकती है, क्योंकि टाइटलर पर सिख विरोधी दंगे में शामिल होने का आरोप है। वहीं जब उनसे दंगे के संदर्भ में सवाल किया गया तो उन्होंने सवालिया लहजे में मीडिया से कहा कि क्या मेरे खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज है? क्या पुलिस ने मेरे खिलाफ कोई कार्रवाई की है? यहां तक की सीबीआई ने भी मुझे क्लीरेंस दे दिया है। लिहाजा मैंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का ऐलान किया है, क्योंकि आज की तारीख में पूरा देश अगर किसी के साथ है, तो वो राहुल गांधी ही हैं। राहुल गांधी की इस यात्रा के जरिए पूरा एक छत के तले आ रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि हमने देखा था कि इंदिरा गांधी के समय क्या हुआ था, उस समय पूरा देश इंदिरा के साथ आ गया था । आज कुछ ऐसी ही स्थिति राहुल गांधी की यात्रा में देखने को मिल रही है। इसके अलावा टाइटलर से गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर अब प्रदेश में आप के लिए सभी राजनीतिक मार्ग बाधित हो चुके हैं और कांग्रेस के लिए नए मार्ग प्रशस्त हो रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि आगामी 2027 में गुजरात में अगर किसी की सरकार बनेगी तो वो कांग्रेस ही है।

बता दें कि सिख विरोधी दंगे में नाम आने के बाद जगदीश टाइटलर कांग्रेस में हाशिये पर चले गए। पहले कभी हर मसले को लेकर सक्रिय रहने वाले टाइटलर पूरी तरह से निष्क्रिय हो चुके हैं। हालांकि गत दिनों दिल्ली नगर निगम चुनाव में पार्टी के पक्ष में टाइटलर प्रचार करते हुए दिखे थे। उन्हें शीर्ष नेतृत्व ने चुनाव समिति में भी शामिल भी किया था। अब फिर उन्होंने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का ऐलान कर दिया है। ध्यान रहे, इससे पूर्व जब टाइटलर नगर निगम चुनाव में प्रचार करते दिखे थे, तो बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाकर कांग्रेस पर हमला भी बोला था, जिसे देखते हुए माना जा रहा है कि अब बीजेपी इस मसले को लेकर पर कांग्रेस पर हमला बोल सकती है। ध्यान रहे, आगामी तीन दिसंबर को दिल्ली में राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा का आगाज करने जा रहे हैं।

बदरपुर बॉर्डर से राहुल गांधी अपनी यात्रा का आगाज करेंगे, जिसमें टाइटलर भी शिरकत करेंगे। यात्रा का आगाज सुबह 6 बजे से होगा। इसके बाद शाम को खत्म होगा। उधर, दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा विराम लेने के बाद उत्तर प्रदेश पहुंचेगी। जहां कई जिलो का दौरा कांग्रेस नेता करेंगे। बता दें, वर्तमान में भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान के अलवर में है, जहां उन्होंने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने अंग्रेजी को हिंदी से बेहतर बताया और बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वो नफरत फैलाते हैं तो हमने मोहब्बत की दुकान खोली हुई है। बहरहाल, अब टाइटलर को लेकर राजनीतिक घमासान कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version