News Room Post

Video: ‘अगला नंबर केजरीवाल का…’ शराब घोटाले पर कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर का बड़ा दावा

Sukesh

नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली की तिहाड़ में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Conman Sukesh Chandrashekhar ) को शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान पेशी से पहले उसने शराब नीति घोटाले को लेकर आप नेता पर बड़ा दावा कर दिया। कॉनमैन सुकेश ने कहा कि मैं सबको एक्सपोज करूंगा। अगली गिरफ्तारी सीएम अरविंद केजरीवाल की ही होगी। शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को महाठग ने सत्य की जीत बताया। लेकिन सुकेश ने इस पूरे घोटाले से खुद को अलग-थलग कर लिया। आपको बता दें कि कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में तिहाड़ जेल में कैद है।

इतना ही नहीं पेशी के दौरान सुकेश चंद्रशेखर ने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए दिल्ली के सीएम केजरीवाल को शराब घोटाले का वजीर बता डाला। और जल्द ही आप संयोजक केजरीवाल की गिरफ्तारी का दावा कर डाला। साथ ही कई आम आदमी पार्टी के नेताओं की गिरफ्तारी की भी बात भी की। उसने ये भी बताया कि साल 2015 से उनके साथ रह रहा है।

इससे पहले सुकेश ने तिहाड़ जेल से केजरीवाल सरकार पर लेटर बम फोड़ा था। इस चिट्ठी में उसने केजरीवाल सरकार पर गरीब बच्चों की पढ़ाई का घोटाले का आरोप लगाया था। इसके अलावा सुकेश ने ये भी बताया था कि मेरे जन्मदिन पर केजरीवाल, सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने फिल्म शोले का हिट गाना ‘ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे…’ गाया था।

गौरतलब है कि शराब घोटाले में सीबीआई ने कई घंटों की पूछताछ के बाद पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। केंद्रीय एजेंसियां से पूछताछ के बाद सिसोदिया को कोर्ट ने 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने 2 दिनों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था।

Exit mobile version