News Room Post

Conman Sukesh On Kejriwal: महाठग सुकेश ने फिर फोड़ा केजरीवाल पर लेटर बम, विदेशी अखबारों में प्रचार के लिए 8.50 लाख डॉलर खर्च करने का लगाया आरोप

kejriwal and conman sukesh chandrashekhar

नई दिल्ली। दिल्ली की जेल में कैद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने सीएम अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री सत्येंद्र जैन पर नया लेटर बम फोड़ा है। इस लेटर बम में सुकेश ने अमेरिकी अखबारों में दिल्ली सरकार के प्रचार के लिए 8 लाख डॉलर से ज्यादा कमीशन देने का आरोप केजरीवाल पर लगाया है। उसने अपने दावों की परख के लिए पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की चुनौती भी दी है। जानकारी के मुताबिक अपनी पांचवीं चिट्ठी में सुकेश ने लिखा है कि अगर मैं महाठग हूं, तो आपने मुझे दिल्ली सरकार के स्कूलों के प्रमोशन के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीआर अरेंज करने को क्यों बोला? उसका दावा है कि वॉशिंगटन पोस्ट और न्यूयॉर्क टाइम्स में विज्ञापन के लिए 850000 डॉलर का कमीशन दिया गया।

महाठग सुकेश ने चिट्ठी में लिखा है कि अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि ऐसा अंतरराष्ट्रीय प्रमोशन हो, जैसा अब तक किसी और ने नहीं किया। उसने आरोप लगाया है कि पहले पूरी रकम अमेरिकी बैंक खाते में डालने के लिए कहा गया। बाद में सत्येंद्र जैन ने इसे कैश में देने के लिए कहा। उसने सवाल पूछा है कि आपने मेरे माध्यम से ब्लैकमनी को व्हाइट बनाकर पेमेंट क्यों किया? सुकेश ने अपनी नई चिट्ठी में सभी आरोपों की जांच के लिए लाइव पॉलीग्राफ टेस्ट की चुनौती भी केजरीवाल और जैन को दी है। उसने फिर लिखा है कि आरोपों के सबूत देने को तैयार है। सुकेश ने चिट्ठी में ये भी लिखा है कि केजरीवाल जी को याद होगा कि उन्होंने मुझे वाट्सएप पर पटेक फिलिप Patek Filippe और कार्टियर पैंथर वीमेंस एडिशन Cartier Panther Womens Edition घड़ियां लाने के लिए कहा। घड़ियों के स्ट्रैप को ब्लैक से ब्लू कराने के लिए कहा। जिसके लिए घड़ियों को चार्टर्ड प्लेन से दुबई भेजा गया।

सुकेश ने इससे पहले चार चिट्ठियां जारी की थीं। महाठग ने उनमें लिखा था कि जेल में बचाने के लिए सत्येंद्र जैन ने 10 करोड़ रुपए लिए और आम आदमी पार्टी AAP को 50 करोड़ दिलाए। सुकेश चंद्रशेखर ने ये भी लिखा था कि केजरीवाल ने कर्नाटक और तमिलनाडु में पार्टी के पद देने के एवज में 500 करोड़ देने वाले लोग लाने की बात कही थी। सुकेश ने ये आरोप भी लगाया था कि उसे आम आदमी पार्टी का सांसद बनाने का प्रलोभन दिया गया था। साथ ही सत्येंद्र जैन और तिहाड़ जेल के डीजी रहे संदीप गोयल ने कुछ भी खुलासा करने पर मार डालने की धमकी देने का आरोप भी महाठग लगा चुका है। सुकेश पर 200 करोड़ की ठगी का आरोप है। इस मामले में एक्टर जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही भी आरोपी हैं।

Exit mobile version