News Room Post

Terror Modules In Uttar Pradesh: यूपी, मध्यप्रदेश और उत्तराखंड में बड़े आतंकी हमले की साजिश का पर्दाफाश, 100 से ज्यादा स्लीपर सेल बनाकर दहशत फैलाने की योजना का एटीएस ने किया खुलासा

terrorism

लखनऊ। यूपी में बड़ा आतंकी हमला करने की साजिश का एटीएस ने पर्दाफाश किया है। एटीएस की जांच में खुलासा हुआ है कि अल-कायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट और जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के आतंकियों ने 100 से ज्यादा स्लीपर सेल भी बना लिए थे। जी न्यूज की खबर के मुताबिक आतंकियों की योजना यूपी के अलावा मध्यप्रदेश और उत्तराखंड में भी हमले करने की थी। चैनल के अनुसार जमात-उल-मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकी हमीदुल्लाह उर्फ मुफक्किर ने पूछताछ में एटीएस को बताया कि चुनावी राज्यों में आतंकी हमला कर दहशत फैलाने की साजिश रची गई थी। पहले मध्यप्रदेश और फिर यूपी और उत्तराखंड में हमले करने थे। एटीएस की चौकसी की वजह से आतंकियों की ये खतरनाक साजिश नाकाम हो गई। यूपी एटीएस के अनुसार सभी दहशतगर्द बांग्लादेश से घुसपैठ कर आए थे और सहारनपुर में इन्होंने अपना ठिकाना बनाया था। इनके नाम अजहरुद्दीन, मुदस्सिर, अबु तलहा, मुफक्किर और अहसान हैं।

मुदस्सिर, तलहा, अहसान और मुफक्किर से अजहरुद्दीन संपर्क में था और वो जेहाद के लिए साहित्य और भड़काऊ वीडियो के जरिए युवाओं को आतंकवाद की राह पर उतारने की कोशिश में जुटा था। न्यूज चैनल के मुताबिक एटीएस की जांच से पता चला कि मुफक्किर ने साथियों के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर हमले की तैयारी की थी। वो भी युवाओं को जेहाद और शरिया कानून लागू करवाने के लिए उकसा रहा था। आतंकी किस पैमाने पर साजिश रच रहे थे, इसका पता इसी से चलता है कि उन्होंने 100 से ज्यादा स्लीपर सेल बनाए। एटीएस की जांच में ये बड़ा खुलासा होने के बाद यूपी में जांच एजेंसियां सतर्कता बरत रही हैं। और भी आतंकियों को गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है।

 

एटीएस के सूत्रों के जरिए जी न्यूज ने बताया है कि मुफक्किर वगैरा ने जो स्लीपर सेल बनाए, वो शहरों तक ही सीमित नहीं हैं। गांवों तक में आतंकियों के स्लीपर सेल होने का शक एटीएस को है। गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ के बाद अब यूपी के तमाम जिलों में एक्शन तेज होने के पूरे आसार हैं। बता दें कि यूपी में इससे पहले भी राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों से आतंकी गिरफ्तार होते रहे हैं। पिछले दिनों एनआईए ने भी आतंकियों की तलाश में यूपी समेत कई राज्यों में छापेमारी की थी। एनआईए के ये छापे पीएफआई के सदस्यों के खिलाफ थे। यूपी में रामपुर सीआरपीएफ कैंप और अयोध्या में राम जन्मभूमि पर पहले बड़े आतंकी हमले हो चुके हैं। राम मंदिर के उद्घाटन के मौके पर भी आतंकी हमले की आशंका से सुरक्षा चाक-चौबंद रखी जा रही है।

Exit mobile version