News Room Post

Controversial Statement: झारखंड के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी का विवादित बयान, बोले- बीजेपी को वोट देना मतलब बच्चियों का रेप कराना

congress mla irfan ansari

रांची। मणिपुर में महिलाओं से हुई बदसलूकी और रेप की घटना आजकल चर्चा में है। मणिपुर से लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में भी इस वहशियाना घटना की चौतरफा निंदा हो रही है। इन सबके बीच झारखंड के कांग्रेस विधायक ने विवादित बयान दे दिया है। जामताड़ा सीट से कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी ने कहा है कि अगर कोई बीजेपी को वोट देता है, तो समझिए कि बीजेपी उसकी बच्ची से रेप कर रही होगी। कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी ने आगे कहा कि अगर अपनी बहनों, परिवार और समाज का सम्मान चाहते हैं, तो बीजेपी से दूर रहिए।

इरफान अंसारी ने कहा कि जहां भी बीजेपी की सरकार है, वहां ऐसा लगता है कि ये लोग हमारी माताओं और बहनों के शरीर को नोच लेंगे। उन्होंने कहा कि मणिपुर में जो हुआ, उसके बाद बीजेपी के लोग कहां गए। क्या बीजेपी वालों की माताएं और बहनें नहीं हैं। आगे इरफान अंसारी ने ये सवाल भी दागा कि क्या बीजेपी वालों की बहन के साथ कोई ऐसा करेगा, तो अच्छा लगेगा? इरफान अंसारी के इस बयान पर सियासत के गरमाने के आसार दिख रहे हैं। पहली बार किसी नेता ने कहा है कि बीजेपी को वोट देने से रेप का रिश्ता है।

इसी साल 4 मई का मणिपुर का एक वीडियो सामने आया था। वीडियो में भीड़ दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर खेतों में ले जाती दिखी थी। बाद में पता चला कि इनमें से एक 40 साल और दूसरी 18 साल उम्र की थी। आरोप है कि मैतेई लोगों ने कुकी महिलाओं को खेत में ले जाकर 18 साल की युवती से गैंगरेप किया। घटना के 77 दिन बाद वीडियो सामने आया था। जिसके बाद से ही हंगामा मचा हुआ है। मणिपुर पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। बाकी की तलाश की जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मामले में कहा था कि उनको गहरा दुख और नाराजगी है। मोदी ने ये भी कहा था कि मणिपुर की बहनों से वहशीपन करने वालों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Exit mobile version