News Room Post

Controversy: पुंछ में सेना के ट्रक पर आतंकी हमले के बारे में लालू यादव के विधायक का विवादित बयान, कहा- बीजेपी की साजिश हो सकती है

bhai virendra rjd

पटना। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बीते दिनों हुए आतंकी हमले में सेना के ट्रक में आग लग गई थी। इसमें राष्ट्रीय रायफल्स के 5 जवान शहीद हुए थे। एक जवान घटना में गंभीर रूप से घायल हुआ। अब इस मामले में बिहार में सत्तारूढ़ आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने विवादित बयान दिया है। लालू यादव की पार्टी के नेता भाई वीरेंद्र ने पुंछ आतंकी हमले को पुलवामा से जोड़ दिया। उन्होंने कहा कि पुंछ में हुए आतंकी हमले और 2019 के पुलवामा आतंकी हमले के बीच समानता है। उन्होंने ये भी कहा कि शक है कि 2024 के लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए पुंछ की घटना केंद्र की बीजेपी सरकार की साजिश भी हो सकती है।

लालू की पार्टी के नेता भाई वीरेंद्र के इस विवादित बयान पर बीजेपी भड़क गई है। बिहार बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने वीरेंद्र के बयान की घोर निंदा की और कहा कि ये लोग कुर्सी के लिए कुछ भी बेचने वाले हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के बयान पर कुछ कहना भी गुनाह है। अरविंद सिंह ने कहा कि जो लोग सैनिकों के नहीं, वो देश के भला क्या होंगे। बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि इस देश में महाराणा प्रताप का इतिहास है, तो मान सिंह, जयचंद और मीरजाफर का भी इतिहास रहा है। कुछ लोग उसी तरह के इतिहास वाले लोग हैं।

20 अप्रैल 2023 को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमले में हवलदार मनदीप सिंह, लांस नायक देवाशीष बसवाल, लांस नायक कुलवंत सिंह, सिपाही हरकिशन सिंह और सिपाही सेवक सिंह शहीद हुए थे। घटना के बाद बाटा-डोरिया इलाके में घने जंगलों में सेना की तरफ से बड़ा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। राजौरी और पुंछ में हाई अलर्ट है। बताया जा रहा है कि 7 आतंकियों ने सेना के ट्रक को तीन तरफ से घेरकर फायरिंग की थी और ग्रेनेड फेंके थे। इनमें 3 विदेशी आतंकी भी हैं। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान परस्त संगठन पीएएफएफ ने ली थी।

Exit mobile version