News Room Post

Karnataka : 25 सीटों को लेकर कर्नाटक में कांग्रेस अध्यक्ष और सिद्धारमैया के बीच विवाद, रद्द हो गई राहुल की कोलार जनसभा

नई दिल्ली। चुनाव से पहले कर्नाटक में सियासत तेज हो गई है। इस बार बीजेपी पूरा जोर लगाकर इस चुनाव की तैयारियां कर रही है तो वहीं इस बीच विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कोलार में होने वाली बहुप्रतीक्षित जनसभा को एक बार फिर से रद्द कर दिया गया है। इन दिनों पीएम मोदी के सरनेम के ऊपर अशोभनीय टिप्पणी करने के मामले में राहुल गांधी विवादों में घिरे हुए हैं। इसी विवाद को लेकर उनके ऊपर सूरत के सेशन कोर्ट ने मानहानि के केस में कड़ा फैसला सुनाया था और 2 साल की सजा सुनाई थी।

इसी के चलते लोक जनप्रतिनिधि कानून के तहत सांसद के रूप में वो अयोग्य घोषित किए गए थे। हालांकि, कांग्रेस को साफ तौर पर कोलार में राहुल की सभा कर राजनीतिक संदेश देने की उम्मीद थी। बताया जा रहा है कि दूसरी बार जनसभा स्थगित होने के कारण जनता पर प्रभाव कुछ हद तक कम हो सकता है, जो पहले 9 से 10 अप्रैल तक और अब 16 अप्रैल तक इस जनसभा को लेकर बनाने में सफलता मिली थी वो अब धूमिल होती नजर आ रही है।

कर्नाटक कांग्रेस में 25 सीटों को लेकर सियासी खींचतान चल रही है। दरअसल, कांग्रेस के राज्य में अध्यक्ष डी के शिवकुमार और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बीच अभी 25 सीटों को लेकर सियासी सामंजस्य नहीं बैठ पा रहा है। लेकिन कांग्रेस हाईकमान इस प्रयास में जुटी है कि राहुल गांधी के कर्नाटक दौरे से पहले हालातों को सामान्य किया जा सके।

Exit mobile version