News Room Post

Karnataka Hijab Row: हिजाब विवाद पर बढ़ा बवाल, स्कूल-कॉलेज 3 दिनों तक बंद, CM बोम्मई का आदेश  

नई दिल्ली। कर्नाटक के उड्डपी जिले के प्री कॉलेज में मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहनने को लेकर शुरू हुए विवाद के मद्देनजर प्रदेश सराकर ने अगले तीन दिनों तक राज्य में  सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने समाज के सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने हर तबके के लोगों को ऐसा कोई भी कृत्य करने से गुरेज करने की हिदायत दी है, जो कि आगे चलकर प्रदेश में हिंसा को भड़काने काम  कर सकती है। उन्होंने सभी शिक्षण संस्थानों में छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं, प्रदेश की आगामी स्थितियों को ध्यान में रखते हुए आगे स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला किया जाएगा। फिलहाल तो स्थिति की संवेदनशीलता को भांपते हुए इसे बंद रखने का ही निर्देश दिया गया है।

ध्यान रहे कि इस मुद्दे को लेकर आज कोर्ट में सुनवाई भी हुई, जिसमें मसले से जुड़े दोनों ही पक्ष अपना तर्क रखते हुए नजर आए। अब इसी बीच कल यानी की बुधवार को फिर सुनवाई होगी, चूंकि राज्य के उडुपी, शिवमोग्गा, बागलकोट जिलों में हिजाब विवाद बढ़ता जा रहा है। ऐसे में पुलिस समेत अन्य सरकारी कारिन्दें सूबे में कानून व्यवस्था न बिगड़े, इसका पूरा ख्याल रख रहे हैं। साथ ही सभी शरारती तत्व मसले को लेकर हिंसात्मक बनाने की चेष्टा न करें, इस दिशा में कानून-व्यवस्था को दुरूस्त करने की कवायद शुरू हो चुकी है।

सीएम बोम्मई का ट्वीट 

वहीं, इस मामले पर सीएम बोम्मई ने ट्वीट कर कहा कि, ‘मैं सभी छात्रों, शिक्षकों, स्कूलों और कॉलेजों के प्रबंधन के साथ-साथ कर्नाटक के लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करता हूं। मैंने अगले तीन दिनों के लिए सभी हाई स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश दिया है। सभी संबंधित लोगों से सहयोग का अनुरोध है।’

विदित है कि MGM कॉलेज में उस वक्त विवाद और बढ़ गया, जब मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहनने के जवाब में हिंदू छात्राओं ने भगवा शॉल पहनने का फैसला किया। इसके बाद कॉलेज परिसर में विवाद बढ़ने की संभावना बढ़ गई। सभी विशेष धार्मिक मान्यताओं के आधार पर नारेबाजी करते हुए भी दिखाई दिए। कथित तौर पर मुस्लिम छात्राओं को उनके हिजाब की वजह से उन्हें कॉलेज प्रशासन की तरफ से अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई, जिसके बाद मुस्लिम छात्राओं ने अपने रोष का इजहार करने के लिए मजबही मान्यताओं के आधार पर नारेबाजी की।

जानें कैसा है कांग्रेस का रुख 

इसके साथ ही इस पूरे मसले को लेकर कांग्रेस की तरफ से सिद्धरमैया ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहनने का समर्थन किया है। इसके अलावा उन्होंने बीजेपी और संघ परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग अपनी विचारधाराओं को थोपते हुए मुस्लिम छात्राओं को आधुनिक शिक्षाओं से वंचित रखना चाहते हैं।

Exit mobile version