News Room Post

नहीं थम रहा पंजाब कांग्रेस में विवाद, अब सिद्धू ने दिया कैप्टन को चैलेंज, कहा- रद्द करें कृषि कानून नहीं तो विधायक कर देंगे…

नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस में थोड़ी दिनों पहले नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी के बाद ऐसा लग रहा था कि राज्य में कैप्टन अमिरंदर सिंह और सिद्धू के बीत तनाव चल रहा था, उस लगाम लगेगी। लेकिन यह जोर आजमाइश अब और तेज हो गई है। बता दें कि नए बयान में सिद्धू ने राज्य के सीएम कैप्टन को कृषि कानूनों को लेकर खुला चैलेंज देते हुए कहा है कि, सीएम साहब या तो आप राज्य में कृषि कानून खुद ही हटा दें नहीं तो मैं और हमारे विधायक इसे खुद ही हटा देंगे। बता दें कि इस बयान के बाद से माना जा रहा है कि पंजाब कांग्रेस में इन दोनों के बीच चल रही खींचतान खत्म नहीं हुई है। गौरतलब है कि खबरें यह भी हैं कि कैप्टन अमरिंदर सिंह सिद्धू की ताजपोशी से खुश नहीं है। वहीं कैप्टन पर निशाना साधना सिर्फ सिद्धू की तरफ से ही नहीं बल्कि उनके नियुक्त किए गए चार सलाहकारों की तरफ से किये जा रहे हैं।

इन चारों में से एक मालविंदर माली ने कैप्‍टन अमरिंदर सिंह पर हमला करते हुए यहां तक कह दिया कि अमरिंदर सिंह ने पंजाब में नरेंद्र मोदी व अमित शाह का एजेंडा पूरा कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि अकाली दल को मजबूत करने के लिए कैप्टन सिद्धू की राह में रोड़े अटकाना चाह रहे हैं।

इसके बाद अब सिद्धू ने भी कैप्टन को चैलैंज देते हुए कह दिया है कि, अगर वो कृषि कानूनों को रद्द नहीं करते हैं तो मैं और हमारे विधायक इस कानून को रद्द कर देंगे। अब देखना ये है कि सिद्धू की इस चुनौती का कैप्टन अमरिंदर सिंह किस तरह से जवाब देते हैं।

Exit mobile version