News Room Post

VIDEO: गुरुग्राम में खुले में नमाज को लेकर विवाद, हिंदू संगठनों ने किया विरोध

Controversy over open Namaz : हिंदू संगठनों  ने कहा कि, ‘पहले नमाजियों को शांतिपूर्वक तरीके से पहले समझाया गया था, लेकिन वे नहीं माने। हिंदू संगठनों ने स्पष्ट कर दिया गया कि अब अगर फिर से नमाज पढ़ने की कोशिश की गई, तो प्रशासन का सहारा लिया जाए।

नई दिल्ली। गुरुग्राम में शुक्रवार को खुले में नमाज पढ़ने को लेकर विवाद सामने आया है। खुले मैदान में भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा करने पहुंचने पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई। हिंदू संगठनों की आपत्ति के बाद सभी नमाजी वापस लौट गए। मामले की सूचना फौरन पुलिस को दी गई, ताकि शांति-सौहार्द बरकरार रह सके। इस बीच हिंदू संगठनों ने स्पष्ट कर दिया है कि मुस्लिमों द्वारा खुले में नमाज पढ़ने की प्रवत्ति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।  हिंदू संगठनों के मुताबिक, प्रशासन द्वारा रोक लगाए जाने के बावजूद भी पिछले दो शुक्रवारों से नमाज पढ़ा जा रहा है।

हिंदू संगठनों  ने कहा कि, ‘पहले नमाजियों को शांतिपूर्वक तरीके से समझाया गया था, लेकिन वे नहीं माने। हिंदू संगठनों ने स्पष्ट कर दिया गया कि अब अगर फिर से नमाज पढ़ने की कोशिश की गई, तो प्रशासन का सहारा लिया जाएगा। वहीं, हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस-प्रशासन पर मिलीभगत से यह सब कुछ किया जा रहा है। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भी मामले में चुप्पे साधे रहे। उन्होंने भी इस मामले को लेकर कुछ भी बोलने की जहमत नहीं उठाई। ध्यान रहे, इससे पहले भी गुरुग्राम स्थित खुले मैदान में नमाज पढ़ने को लेकर विवाद सामने आ चुका है।

बताया जा रहा है कि वहां काफी संख्या में फैक्ट्री स्थित है, जहां कामगार भारी संख्या में अपना काम संपन्न करने के बाद शुक्रवार के दिन खुले मैदान में नमाज अदा करने आ जाते हैं, लेकिन अब यह विवाद का रूप अख्तियार कर चुका है। बहरहाल, अब यह विवाद आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है।

बहरहाल, अब गुरुग्राम में खुले मैदान में नमाज पढ़ने को लेकर उपजा विवाद क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

 

Exit mobile version