News Room Post

General Rawat’s Death: कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसे और जनरल विपिन रावत पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले शिवाभाई अहीर को अहमदाबाद पुलिस ने दबोचा

shivabhai

नई दिल्ली। बुधवार 8 दिसंबर का दिन देश के लिए दुख भरा रहा। इस दिन तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए दर्दनाक हेलिकॉप्टर हादसे में देश ने अपना पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल खो दिया। घने इलाके में क्रैश हुए हेलिकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 11 लोगों की जान चली गई। इस घटना को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि खराब मौसम के कारण सेना का विमान हादसे का शिकार हुआ। एक ओर जहां पूरा देश इस हादसे को लेकर दुख जता रहे हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो कि इसपर आपत्तिजनक पोस्ट कर रहे हैं। ऐसे ही एक शख्स को अहमदाबाद पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। इस शख्स ने कुन्नूर घटना को लेकर सोशल मीडिया आपत्तिजनक पोस्ट किया था। इस शख्स की पहचान शिवाभाई अहीर के तौर हुई है।

लिखा था आपत्तिजनक पोस्ट

गुजरात निवासी शिवाभाई अहीर को चीफ़ ऑफ डिफ़ेंस स्टाफ़ जनरल बिपिन रावत की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत पर सोशल मीडिया में अपशब्दों का प्रयोग करने को लेकर अहमदाबाद पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए शिवाभाई ने हेलिकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत की मौत पर मनोहर पर्रिकर और अजीत डोभाल को लेकर सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनकर पोस्ट किया था। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद क्राइम ब्रांच ने शिवाभाई अहीर को अमरेली से गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी (साइबर क्राइम) अमित वसावा की मानें तो ये कोई पहला मामला नहीं है जब शिवाभाई ऐसी आपत्तिजनक बातें सोशल मीडिया पर लिखी हो। इससे पहले भी उसने प्रधानमंत्री को लेकर सोशल मीडिया में टिप्पणी की थी।

क्या है ब्लैक बॉक्स का काम

विमान से ब्लैक बॉक्स भी बरामद कर लिया गया था। इस ब्लैक बॉक्स की सहायता से हेलीकॉप्टर की अंतिम उड़ान स्थिति और अन्य पहलुओं के बारे में डेटा पता लगाया जा सकता है। भले ही इसे ब्लैक बॉक्स कहा जाता है, लेकिन उड़ान डेटा रिकॉर्डर को चमकीले नारंगी रंग में रंगा जाता है और यह उड़ान डेटा और कॉकपिट वातार्लापों को रिकॉर्ड करता है। हेलिकॉप्टर के अवशेषों की आगे की फोरेंसिक जांच से यह भी पता चल सकता है कि क्या दुर्घटना के बाहरी कारण थे।

Exit mobile version