News Room Post

Farmer Protest: सिंघु बॉर्डर पर भी पसरा कोरोना, 2 किसानों की मौत, इस संगठन ने की आंदोलन समाप्त करने की मांग

farmer protest

नई दिल्ली। केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ यहां प्रदर्शन कर रहे समूह में शामिल पंजाब के दो किसानों की मौत हो गई, जिनमें से एक कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि पटियाला निवासी बलबीर सिंह (50) और लुधियाना निवासी महिंदर सिंह (70) की मंगलवार को मौत हो गई। उन्होंने बताया कि वे सिंघु बॉर्डर के निकट विरोध प्रदर्शन कर रहे समूह में शामिल थे।

सोनीपत के मुख्य चिकित्सा अधिकारी जसवंत सिंह पूनिया ने बताया कि बलबीर को पिछले दो दिन से बुखार था। उन्होंने बताया कि बलबीर को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया और जांच में उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

ऐसे में भारतीय किसान यूनियन (किसान सरकार) के भोपाल सिंह ने कहा है कि ऐसे हालातों में किसानों को आंदोलन वापस ले लेना चाहिए।

भोपाल सिंह ने कहा, ‘सिंघू बॉर्डर पर 2 किसानों की कोरोना से मौत हो गई। किसान ऐसे ही मरते रहे तो कौन आंदोलन करेगा? इसलिए मैं किसानों से अनुरोध करना चाहता हूं कि देश में संकट को देखते हुए हमें आंदोलन को फिलहाल के लिए स्थगित कर देना चाहिए। किसान बचे रहेंगे तभी हम अन्नदाता कहलाएंगे। हम तभी कहलाएंगे जब हम अपनी फसल और जान बचा पाएंगे। हम भविष्य में आंदोलन करेंगे, लेकिन अभी स्थिति ठीक नहीं है। हमें इस कठिन समय में राष्ट्र के साथ रहना चाहिए।’

Exit mobile version