News Room Post

भारत में कोरोना के मामलों ने तोड़ा रिकॉर्ड, इस देश को पछाड़ दूसरे नंबर पर पहुंचा

corona india

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus India Report) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आलम ये है कि अब संक्रमितों का आंकड़ा देश में 40 लाख के पार हो गया है। बता दें कि वर्ल्डोमीटर के आंकड़े (World Meter Figures) के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 72 हजार 311 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, 884 लोगों की मौत हो गई है। नए आंकड़ों के बाद भारत (New Corona Cases in India) में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 70,519 पहुंच गया है।

नए डेटा के साथ ही भारत कोरोना से प्रभावित दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया है। कोरोना से प्रभावित दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश बनने के साथ ही भारत ने ब्राजील को पछाड़ दिया है।

कोरोना मामलों में अमेरिका पहले नंबर पर है। वहां अब तक 6,400,670 मामले सामने आ चुके हैं और 192,308 लोगों की मौत हो चुकी है। US में COVID-19 के 36,95,774 एक्टिव केस हैं। अमेरिका के बाद भारत दूसरे स्थान पर हैं। वहीं, ब्राजील 4,091,801 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है।

वैश्विक स्तर पर 2 करोड़ 67 लाख लोग हैं संक्रमित

वहीं, संक्रमितों का आंकड़ा भी बढ़कर दो करोड़ 67 लाख 85 हजार 462 हो गया है। इनमें से एक करोड़ 88 लाख 95 हजार 412 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं हालांकि अभी भी दुनियाभर में 70 लाख 11 हजार 242 लोग कोरोना का दंश झेल रहे हैं। कोरोना मामलों में अमेरिका पहले नंबर पर है। वहां अब तक 6,400,670 मामले सामने आ चुके हैं और 192,308 लोगों की मौत हो चुकी है।

अमेरिका, ब्राजील की तुलना में भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं मामले

भारत में कोरोना के नए मरीज बढ़ने की दर भी अमेरिका और ब्राजील की तुलना में तेज है। 3 सितंबर को अमेरिका में जहां कोरोना संक्रमण बढ़ने की दर 0.71 फीसदी रही। वहीं, ब्राजील में 1.11 फीसदी, भारत में यह आंकड़ा ब्राजील से भी दोगुना तेज यानी कि 2.19 फीसदी रहा।

Exit mobile version