News Room Post

Coronavirus: देश में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, 24 घंटे में 41 हजार से ज्यादा नए केस, 507 मौतें

Coronavirus

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। एक दिन पहले जहां 40 हजार के करीब कोरोना के नए मामले सामने आए थे तो वहीं आज 41 हजार के करीब वायरस के नए संक्रमित व्यक्ति मिले हैं। बता दें, देश में बीते 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस (COVID19) के 41,383 नए मामले आए हैं जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,12,57,720 हो गई है। 507 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,18,987 हो गई है। इस दौरान 38,652 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,04,29,339 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,09,394 है।

एक दिन पहले बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 40 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए थे जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,12,16,337 हो गई। वहीं इस दौरान 3,998 नई मौतों हुई जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 4,18,480 पर जा पहुंचा। हालांकि इस दौरान 36,977 लोग डिस्चार्ज भी हुए थे जिसके बाद कोरोना को हराकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 3,03,90,687 हो गई।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 34,25,446 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 41,54,72,455 हुआ। #CovidVaccine https://t.co/feaAGKdMA4

Exit mobile version