News Room Post

Holi Uttar Pradesh: कोरोना ने डाला होली के रंग में भंग, अब यूपी में भी पार्टी और अन्य सामूहिक आयोजनों पर प्रतिबंध

Yogi Adityanath Corona Vaccination Dry Run

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं। महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्यप्रदेश और दिल्ली जैसे राज्यों में कोरोना के मामले अधिक तेजी से बढ़ रहे हैं। इसको लेकर राज्यों को विशेष सतर्कता बरतने की बात केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से कही गई है। राज्य सरकारें भी इसको लेकर सक्रिय हो गई है। पिछले साल इसी महीने में पूरे देश में लॉकडाउन लगा था। तब और अब के हालात कोरोना को लेकर एक से हो गए हैं। ऐसे में राज्य सरकारें त्यौहारों के मद्देनजर ज्यादा सतर्कता और सावधानी बरतने के लिए कई फैसले ले रही है। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पहले ही होली पर किसी भी तरह के आयोजन पर रोक का फैसला ले लिया गया है।

अब दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से भी इसी तरह का फैसला लिया गया है। कोरोना के मामलों को यूं तो यूपी में तेजी से प्रसार नहीं हो रहा है। इतनी बड़ी आबादी वाले राज्य में अब तक स्थिति नियंत्रण में है। लेकिन यह स्थिति असामान्य न हो इसके लिए यूपी सरकार की तरफ से होली को लेकर अहम फैसला लिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से होली को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। अब इस त्यौहार के मद्देनजर किसी भी तरह के कार्यक्रम के आयोजन के लिए पहले से ही अनुमति लेनी होगी। इसके बाद भी कार्यक्रम में गृह विभाग की तरफ से जारी कोरोना गाइडलाइंस के तहत मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइज़र समेत अन्य निर्देशों का पालन करना होगा।

यूपी में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। ऊपर से यहां पंचायत चुनाव की भी तैयारी जोरों पर है। इस सब के बीच होली का त्यौहार भी है। ऐसे में कोरोना को लेकर यूपी सरकार के गृह विभाग की तरफ से नई गाइडलाइंस जारी कर दी गई है। सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस के अनुसार किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में 60 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई है। साथ ही गंभीर बिमारी वालों के लिए भी ऐसी ही गाइडलाइंस हैं।

जिन राज्यों में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले दर्ज किए जा रहे हैं उन राज्यों से यूपी में आनेवालों के लिए टेस्टिंग अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ ही सरकार ने आठवीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। यह सारी गाइडलाइंस प्रदेश के गार्मीण इलाकों के लिए भी है और सरकार की तरफ से इसका सख्ती से पालन किए जाने का निर्देश दिया गया है।

इसके साथ ही देश के हवाई अड्डे, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन पर कोरोना की सघन जांच पर भी जोर दिया गया है। इन निर्देशों को राज्य के मुख्य सचिव द्वारा सभी डीएम, एसपी, आईजी, एडीजी को भेजा गया है।

Exit mobile version