News Room Post

COVID-19 in UP: यूपी में कोरोना का कहर, बीते 24 घंटे में 38 हजार से ज्यादा नए केस आए सामने, 222 की मौत

Corona Update

लखनऊ। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। जिस तेजी से केस बढ़ रहे हैं और मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है, उससे स्थिति भयानक होती जाती है। इसका रौद्र रूप उत्तर प्रदेश (UP) में देखने को मिल रहा है। प्रदेश में बीते 24 घंटों का जो आंकड़ा आया है, वो काफी डराने वाला है।

तमाम उपाय के बाद भी मौत की संख्या के साथ ही नए संक्रमितों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है साथ ही नए रिकॉर्ड भी तोड़ रहा है। इसके बीच अस्पतालों में बेड, इंजेक्शन, ऑक्सीजन और दवा की भयंकर कमी है।

जो आंकड़ा सामने आया है उसके मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 38055 नए संक्रमित केस सामने आए हैं। इसी बीच में 222 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा 23,231 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं।

अस्पतालों में भयावह तस्वीर देखने को मिल रही है। इसके साथ ही दुकानों पर भी ऑक्सीजन की भीषण किल्लत है। इन सबके बीच में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से लोगों की मौत हो रही है। इस बीच लोग ठगे से महसूस कर रहे हैं और डॉक्टर्स असहाय होते जा रहे हैं।

Exit mobile version