News Room Post

बनारसी साड़ी उद्योग पर कोरोना की मार, रोजाना करीब 24 करोड़ का नुकसान

वाराणसी। बनारसी साड़ी की चमक पूरी दुनिया में है, मगर कोरोनावायरस ने लाखों चेहरों की चमक देने वाले इस कुटीर उद्योग पर ग्रहण लगा दिया है। पर्यटकों की बंद आवाजाही ने व्यापार को प्रभावित किया, इस वजह से व्यापार पर असर हुआ है। इससे जुड़े लाखों श्रमिकों के सामने संकट की स्थिति पैदा हो गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए किए सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन इन सबके बीच इस उद्योग को रोजाना करीब 24 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है

उन्होंने बताया कि बनारसी साड़ी की सबसे ज्यादा डोमेस्टिक सेल है। भारत के सारे जिलों में यह बिकती है। शादी-विवाह में भी यह खूब बिकती हैं। धवन ने बताया, “यहां कोई आर्डर और बुकिंग का सिस्टम नहीं चलता है। यहां ग्राहक आकर खुद माल ले जाता है। इसलिए शादियों से इसका सीधे कोई प्रभाव नहीं है। हालांकि शादी के सीजन में लोग इसे खूब लेते हैं।”

सिल्क ट्रेड एसोसिएशन के उपाध्यक्ष वैभव कपूर ने बताया, “कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरा बाजार सहम गया है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा सकारात्मक कदम उठाए गए हैं लेकिन सच्चाई यह है कि मार्च, अप्रैल मई का व्यापार खराब हो गया। इसके आगे अभी 6 माह तक उबरने में लगेगा। अभी लॉकडाउन खुलने के बाद भी इस उद्योग को ठीक होंने में काफी समय लगेगा।”

उन्होंने बताया, “यह व्यापार ज्यादातर पर्यटकों पर निर्भर है। दक्षिण भारत के बहुत सारे पर्यटक आते वह इसे खरीदते है। लेकिन कोरोना के संक्रमण के डर से यह बंद है। दक्षिण में बनारसी साड़ी की बहुत बड़ी बाजार है। शादियां आगे बढ़ने के कारण करोड़ों का नुकसान हो जाएगा। होली में भी धंधा मंद रहा।

बनारस के साड़ी दुकानदार रामस्वरूप ने बाताया, “शादी, त्यौहारों के सीजन आने पर बनारसी साड़ी की खरीददारी झूमकर होती रही है। लेकिन इस बार मार्च से साड़ी का धंधा मंदा हो गया है। पहले विदेशों में फैले इस कोरोना वायरस के कारण व्यापार फीका हो गया था। लेकिन इस बार 22 मार्च से कोरोना का कहर बाजारों पर टूट पड़ा। व्यापारी फरवरी में होली के साथ ही अप्रैल में आने वाले त्योहार को देखते हुए इसकी खरीददारी करते हैं लेकिन इस बार आशा टूट गयी।

Exit mobile version