News Room Post

कोरोनावायरस : 400 के करीब पहुंचा कोरोना के मरीजों का आंकड़ा, 10 से ज्यादा राज्य पूरी तरह बंद

Corona Virus

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस के मामलों में तेजी आई है। मरीजों की संख्या 400 के करीब पहुंच गई है। इस संक्रमण से अब तक 7 लोग जान गंवा चुके हैं। अकेले 24 घंटे में 50 से अधिक नए मरीज आए हैं और तीन मौतें हुई हैं। दिल्ली, राजस्थान, बिहार, पंजाब, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस की वजह से 31 मार्च तक लॉकडाउन है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के 16 जिलों को भी 25 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है।

आपको बता दे की सीएमअरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली दिल्ली को भी लॉक डाउन कर दिया है। सीएम केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली की सारी सीमाएं कल से सील रहेंगी।

निर्माण कार्यों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।

-सभी धार्मिक स्थल पूरी तरह से बंद रहेंगे।

-डीटीसी बसों के संचालन में कटौती की गई।

-राशन और खाने पीने की दुकानें खुली रहेंगी।

-पेट्रोल पंप, सीएनजी पंप, एलपीजी गैस पंप खुले रहेंगे।

-लोग कम से कम घर से बाहर निकलें, पांच से ज्यादा लोगों एक जगह न हों इकट्ठा

-अस्पताल और बिजली के दफ्तर खुले रहेंगे।

केजरीवाल ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि जो इसका उल्लघंन करते हुए पाया जाता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version