News Room Post

Coronavirus Cases: फिर से कोरोना ने पसारे अपने पैर, दो दिन में 10 हजार के पार पहुंचे केस

Coronavirus Cases: वहीं एक्सपर्ट का कहना हैं कि अभी कोरोना के मामलों में 10 दिनों तक इजाफा देखने को मिलेगा। हालांकि, बाद में मामलों में गिरावट भी देखने को मिलेगी। सरकार की तरफ से लगातार बोला जा रहा हैं कि कोरोना से बचने के लिए सारे गाइडलाइन्स का पालन करें। देश में दर्ज किए गए मामलों में पिछले सात महीनों में सबसे ज्यादा कोविड के केस आज सामने आए हैं।

CORONA 2

नई दिल्ली। कोरोना वायरस अब फिर से अपने पैर पसार रहा हैं। कोरोना के मामले दिन भर दिन बढ़ते जा रहे हैं। इन मामलों में तेजी को देखकर हर कोई हैरान है। भारत में भी इसके मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है, ऐसे में भारत सरकार भी कोरोना से बचने के लिए कई हथकंडे अपना रही हैं। राज्य सरकारों ने भी कोरोना को मात देने के लिए कई गाइडलाइन जारी कर दी है। अब कोरोना के बढ़ते मामले हम सबको डरा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आकड़ों के हिसाब से भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,158 नए मामले मिले हैं, जिसमें से देश में कुल 44,998 एक्टिव केस हो गए हैं। पिछले दिन की तुलना में 12 अप्रैल के केस की संख्या अधिक हैं। इससे एक दिन पहले देश में कुल 7,830 मामले सामने आए थे।

कोरोना के मामलों में इजाफा

वहीं एक्सपर्ट का कहना हैं कि अभी कोरोना के मामलों में 10 दिनों तक इजाफा देखने को मिलेगा। हालांकि, बाद में मामलों में गिरावट भी देखने को मिलेगी। सरकार की तरफ से लगातार बोला जा रहा हैं कि कोरोना से बचने के लिए सारे गाइडलाइन्स का पालन करें। देश में दर्ज किए गए मामलों में पिछले सात महीनों में सबसे ज्यादा कोविड के केस आज सामने आए हैं। वहीं सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि कोविशिल्ड का निर्माण फिर से शुरु हो चुका हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि व्यस्कों को भी बूस्टर डोज ले लेना चाहिए।

राजधानी में हजार के पार केस

वहीं देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां कोविड के केस सबसे ज्यादा देखने को मिले हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,149 नए मामले देखने को मिले हैं। इसके बाद यहां पॉजिटिविटी रेट में भी बढ़ोत्तरी हुई हैं। अब कोरोना के केस 23.8 प्रतिशत बढ़ गई हैं। राजधानी में बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली एम्स ने सभी अस्पताल कर्मचारियों के लिए मास्क का उपयोग अनिवार्य कर दिया है। इसके अलावा अन्य जगहों पर भी मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।

Exit mobile version