News Room Post

Corona Update in India: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 47,905 नए मामले आए सामने, 550 लोगों की मौत

Corona Testing

नई दिल्ली। भारत में कोरोना (Coronavirus) के मामलों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। इसी बीच पिछले 24 घंटों में कोरोना के 47 हजार 905 नए मामले (New Corona Case) सामने आए है। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 86,83,917 हो गई है। वहीं, 550 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,28,121 हो गई है।

वहीं, 5,363 की कमी के बाद कुल सक्रिय मामले 4,89,294 रह गए है। साथ ही कल 52 हजार 718 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। इसी के साथ देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 92.79 फीसदी हो गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कुल मामलों की संख्या 86 लाख 83 हजार 917 हो गई। वहीं, अब तक एक लाख 28 हजार 121 लोगों की मौत हो चुकी है। अब 5363 मामलों में कमी के बाद कुल सक्रिय मामले 4,89,294 रह गए हैं। ठीक हुए मामलों की संख्या 80 लाख 66 हजार 502 हो गई है।

11 नवंबर तककोरोना के लिए कुल 12,19,62,509 सैंपल का परीक्षण किया गया था, इन 11,93,358 नमूनों का कल परीक्षण किया गया था।

दिल्ली में फटा कोरोना बम

इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 8,593 नए मामले सामने आए। एक दिन में अब तक का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। बीते 24 घंटों में कोराना से 85 लोगों की मौत होने की खबर है।

Exit mobile version